सरपंच का भागीरथ प्रयास होगा सफल, आजादी के बाद पहली बार इस गांव के किसानों को मिलेगी नहर के पानी की सुविधा, भीमकन्हार में 4 करोड़ की लागत से बनेगा खरखरा- मोंहदीपाट परियोजना में लिफ्ट इरीगेशन
बजट में हुआ है शामिल, सरपंच और विधायक का प्रयास लाया रंग, किसानों ने जताया मुख्यमंत्री सहित सभी का आभार
बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीम कन्हार के किसानों को आजादी के बाद पहली बार खरखरा मोहंदीपाट परियोजना के तहत बने नहर नाली से पानी मिल पाएगा। यह विडंबना ही थी कि गांव की सीमाओं से उक्त नहर गुजरे तो है लेकिन गांव के किसानों को ही उक्त नहर का लाभ नहीं मिल पा रहा था। यहां आपसी नहीं हो पा रही थी। जिसे देखते हुए वर्षों से यहां उद्वहन सिंचाई योजना के तहत लिफ्ट इरीगेशन बनाने की मांग की जा रही थी। जब से सरपंच पोषण साहू चुनाव जीते थे तब से वह लगातार उक्त मांग कर रहे थे। इसको लेकर वे जिला जनदर्शन, विधायक से लेकर मंत्रालय तक जा चुके थे। अब उक्त भागीरथ प्रयास विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद व सरपंच पोषण लाल साहू के जरिए सफल होने जा रहा है। उक्त कार्य को बजट में शामिल कर लिया गया है। जल संसाधन संभाग बालोद के कार्यपालक अभियंता टीसी वर्मा ने ग्राम पंचायत सरपंच को बजट में स्वीकृति से संबंधित पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी है। जिसमें उल्लेख है कि खरखरा मोहंदीपाट में भीमकन्हार उद्वहन सिंचाई योजना का प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2023-24 के वित्त विभाग के बजट में 4 करोड़ का प्रावधान प्राप्त है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर निविदा के माध्यम से उपरोक्त कार्य जल्द ही कराया जाएगा। उक्त स्वीकृति की जानकारी मिलने से किसानों में हर्ष है। किसानों ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक कुंवर निषाद सहित सरपंच पोषण साहू का आभार जताया है। जिनके लगातार प्रयास से यह अब संभव हो रहा है। किसान जनपद सदस्य खगेश ठाकुर, ग्राम पटेल हीरा राम देवहारी , ग्रामीण डामन लाल देवहारी, चंपा साहू, एनसिंह भुआर्य, जोगराम चंद्राकर, गुलाब साहू,लोमन सिंह, गणेश देवांगन सहित सभी पंचों ने बताया कि वर्षों से जिस पल का इंतजार था वह अब आने वाला है। खरखरा मोंहदीपाट परियोजना का लाभ हमारे गांव को ही नहीं मिल पा रहा था जबकि इस नहर का पानी दुर्ग और राजनांदगांव जिले के खेतों को संचित कर रहा था। भीमकन्हार क्षेत्र से उक्त नहर गुजरी तो है लेकिन वर्षों से यहां के किसान उपेक्षित थे और इस पानी का फायदा नहीं ले पा रहे थे। लेकिन अब किसानों की चिंता दूर होगी। नहर से लिफ्ट इरीगेशन के जरिए उनके खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे उन्हें सिंचाई में सुविधा मिलेगी तो वही गर्मी में भी फसल ले सकेंगे। तो बरसात की अनिश्चितता से भी राहत मिलेगी।