पथराटोला प्राइमरी स्कूल परिसर दलदल से पटा, नेशनल हाईवे के अफसरों ने साधी चुप्पी, बच्चे और ग्रामीण परेशान
बालोद/डौंडी। ग्राम पंचायत पथराटोला के शासकीय प्राइमरी स्कूल के मुख्य सड़क पर स्थित स्कूल मुख्य सड़क पर कीचड़ और जल भराव होने के कारण विद्यालय में बच्चो एवम शिक्षको को विद्यालय के अंदर जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। स्कूल का निरीक्षण करने जनपद सदस्य संजय बैंस पहुंचे और समस्या से जिलाधीश और एनएच के अधिकारियों को अवगत भी कराया। एनएच के अधिकारी ने लोगो की समस्या से मौन साध लिए। बच्चो के पालक अपने बच्चो को घर से तैयार करके भेजते है और बच्चे स्कूल पहुंचने के पूर्व उनके पैर कीचड़ से लथपथ हो जाते है और बच्चो को कीचड़ सहित विद्या अध्यन के लिए ऐसी ही जाना पड़ता है। संजय बैंस ने बताया एनएच सड़क बनाने से सड़क ऊंचा और स्कूल नीचे हो गया है। बरसात के दिनों में पूरा स्कूल परिसर में पानी भरा रहता है। ग्रामीण जन इसको कई बार अवगत करा चुके है पर अधिकारी इस विषय में ध्यान नहीं देना समझ से परे है।