झलमला में गंगा मैया मंदिर ट्रस्ट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और राजीव युवा मितान कल्ब द्वारा दही हांडी का हुआ आयोजन

बालोद। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम झलमला में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, झाकियां रही आकर्षण का केंद्र।

गंगा मइया मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम तरीके से मनाई गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मंदिरों में झाकियां सजाई गई और अखंड भारत की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहीं। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में भारी भीड़ रही। मंदिरों में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर गंगा मैया मंदिर में परिसर में ग्राम के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया गया।

जिसमे मैया मंदिर के प्रबंधक सोहन टावरी, उप प्रबंधक उमा पटेल, ट्रस्ट गण दुलारी पटेल, सचिव वेलजी भाई, ट्रस्ट गण आदित्य दुबे, हितेश, थानसिंह ठाकुर, छन्नू साहु, महेश पटेल, योगेश पटेल, कमलेश गुप्ता, हेमंत साहु, नरेश पटेल, पालक ठाकुर सहित सभी लोग उपस्थित थे। वहीं ग्राम पंचायत झलमला के पास राजीव युवा मितान क्लब एवम गांव के साथी गणों के द्वारा दही हंडी एवं अनेक खेलकूद का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि गिरधर पटेल, ग्राम समिति अध्यक्ष प्रभु पटेल जी ने राधा कृष्ण जी का पूजा अर्चना कर खेल की शुरुवात की। जिसमें गांव के बहुत सारे बच्चों के द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया प्रमुख रूप से राजीव युवा मितान के अध्यक्ष आदित्य दुबे, योगेश पटेल, चंद्रसेखर पटेल, भोला पटेल, मयंक पटेल, बीरबल, हितेश, गैंदलाल, दीपक, लोकेंद्र, तिलक पटेल, युगल किशोर, जतिन, फेनिश, मधुसूदन आदि सभी सदस्य गणों के द्वारा यह कार्यक्रम शांति पूर्वक करवाया गया।

You cannot copy content of this page