चार लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार, सकरौद में शोक, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रशांत बोकड़े, एक बच्ची अब तक लापता

बालोद। शिवनाथ नदी में हुई दुर्घटना में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे के लिए युवा के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बाला बोकड़े गुंडरदेही विधानसभा के सकरौद पहुंचे। जहां देशमुख परिवार के यहाँ हुई हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के 3 सदस्य एवं चालक ललित साहू समेत 4लोगो की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई। एक बच्ची अभी लापता है मौत की पुष्टि नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने पीड़ित परिवार से मिलकर लोकगमन हुए सदस्यों को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि पूरी कांग्रेस पार्टी इस दुःख के घड़ी में आपके साथ है। और हर सम्भव मदद करने के लिए तत्पर है ।

कैसे हुई थी घटना

दुर्ग के शिवनाथ नदी में दो दिन पहले रात करीब 1:30 बजे के आसपास एक बोलेरो डूब गई थी। बुधवार kk 11:00 बजे बोलेरो को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। जिसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी दो परिवार के मूलतः गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम सकरौद के रहने वाले हैं हालांकि नौकरी और काम के सिलसिले में वे दुर्ग में रहा करते थे। मृतक में एक ललित साहू है जो चार पहिया ड्राइवरी का काम करता था, बोरसी दुर्ग में रहता था। वहीं अन्य मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है। जो की तामेश्वरी देशमुख और उनकी दो बच्चियां हैं। जानकारी के मुताबिक तामेश्वरी देशमुख के पति गिरीश पुलिस में है। जिनकी पोस्टिंग दुर्ग जिले में है। और इसी वजह से वे कसारीडीही दुर्ग में किराए में रहा करते थे। दोनों परिवार एक ही गांव से होने के कारण बोरसी और कसारीडीह ने एक दूसरे का आना जाना होता था। उक्त रात को ललित साहू के साथ तामेश्वरी देशमुख और उनके तीन बच्चे राजनांदगांव मार्ग पर अंजोरा क्षेत्र में खाना खाने के लिए गए थे और वापसी दुर्ग की ओर हो रहे थे। इस बीच हादसा हुआ। एक बच्ची का अब तक कुछ पता नहीं चला है। चार लोगों का शव मिला है जिनका बुधवार की देर शाम को गृहग्राम में अंतिम संस्कार हुआ।

ये हैं मृतकों की जानकारी

ललित साहू पिता हरिराम पुरुष उम्र 30, तामेश्वरी देशमुख पति गिरीश देशमुख महिला उम्र 31,
कु यशलक्ष्मी देशमुख पिता गिरीश देशमुख महिला उम्र 13, कु कुमुद देशमुख पिता गिरीश देशमुख महिला उम्र 07 का अन्तिम संस्कार हुआ। वहीं कु गरिमा देशमुख पिता गिरीश देशमुख 11 वर्ष लापता है। मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

You cannot copy content of this page