मटकी फोड़ और नन्हे राधा कान्हा की प्रस्तुति ने किया अरिहंत एकेडमी को कृष्णमय
बालोद। शहर के एकमात्र सीबीएसई स्कूल अरिहंत एकेडमी में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यहां कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। कृष्ण जी की पूजा अर्चना के पश्चात नन्हें नन्हें छात्रों ने कृष्ण राधा का भेष धारण कर बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुती दी। रंगारांग कार्यक्रम एवम मटकी फोड़ कार्यक्रम ने विद्यालय प्रांगण को कृष्मय कर दिया।प्रातः से ही सभी बच्चे घर से कान्हा एवं राधा के वेश में सज धज कर आये उनका उत्साह एवं उल्लास देखने योग्य था।इस दौरान संपूर्ण शाला परिसर ‘हाथी घोड़ा लाल की, जय कन्हैया लाल की’ से गूँज उठा। इस शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण कर सबके लिए मंगलकामना की गई।इस पुनीत पर्व पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन ने छात्रों की भगवान कृष्ण के उच्च गुणों का अनुसरण करने का संदेश दिया।
प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव ने विद्यार्थीयों को गीता के उपदेशों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। आनंद,प्रेम और भक्ति के इस पर्व पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवम समस्त शिक्षकों ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।