विभिन्न गांव में विधायक संगीता सिन्हा ने दिए विकास कार्यों की सौगात, बनेंगे सार्वजनिक भवन और लगेंगे डोम
बालोद। बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा सोमवार को बालोद ब्लाक के सांकरा, दरबारी नवागांव और डेंगरापार के दौरे पर रही। जहां उन्होंने विभिन्न गांव में अलग-अलग विकास कार्यों की सौगात दी।
अकेले सांकरा ज में 32 लाख के विकास कार्यों की सौगात मिली। अलग-अलग गांव में सामुदायिक भवन, सीसी रोड और डोम निर्माण किए जाएंगे। ताकि आयोजनों में दिक्कत ना हो। चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगेंगे। सांकरा ज में भूमि पूजन में पहुंची मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा ने लोगों को भूपेश सरकार की योजनाएं गिनाई। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में कांग्रेस सरकार किसानों से प्रति क्विंटल 20 किलो धान खरीदने जा रही है। लगातार किसान हित में फैसला कांग्रेस सरकार ने लिए हैं।
आयोजन की अध्यक्षता कमलेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच वारुणी देशमुख ,उपसरपंच भीमेश देशमुख, सेक्टर अध्यक्ष प्रशांत चंद्राकर, ग्राम के वरिष्ठ भेदुराम साहू ,लाल बहादुर बघेल, नोहरू चंद्राकर,लोचन साहू ,गंभीर देशमुख ,कमला प्रसाद देशलहरे हेमू राम पटेल भुनेश्वर पटेल एवं महिला पंच संध्या देशमुख, तुंगेश्वरी चंद्राकर, दिपाली साहू, रोहित सागर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन
सांकरा में कला मंच के सामने सेड निर्माण,सामुदायिक भवन निर्माण वार्ड 10 में
,पटेल भवन के बाजू में सेड निर्माण, नवनिर्मित शेड के नीचे सीमेंटीकरण और हाई मास्क लाइट स्थापना के लिए भूमिपूजन किया गया।इन पांच कार्यो की लागत लग्न 32 लाख रुपए है।