‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन’’

बालोद। शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में दिनांक 23.08.2023 को राखी बनाओ एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी संकाय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकर्षण बी.ए. के छात्राओं द्वारा प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग कर थाल सज्जा सजावट था। महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं का अभिवादन किया। निर्णायक प्राध्यापकों में राखी प्रतियोगिता मे डॉ.के.डी.चावले, सहायक प्राध्यापक-अर्थशास्त्र, श्रीमती गिरजा वर्मा,(राजनीति विज्ञान), श्री दीपांशु राठौर (भौतिक शास्त्र), एवं थाल सज्जा के लिए श्रीमती निशा देशलहरे (वनस्पति शास्त्र), डॉ. तृप्ति राजपूत (भूगोल), कु. दिव्या साहू (वाणिज्य) एवं कु. ओजस्वी साहू (वाणिज्य) का योगदान रहा। राखी प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान झमेन्द्र (बी.एससी.-3), द्वितीय स्थान हेमा सोनकर (बी.एससी.-2), सुधा (बी.ए.-2) तथा थाल सज्जा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः नारायणी (बी.एससी-2), साधना (बी.एससी.-1) एवं लुकेश्वरी (बी.ए.-2) स्थान अर्जित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे आयोजन के लिए प्रेरित किया।

You cannot copy content of this page