प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा आयोजन जुंगेरा के लिए रूट डायवर्सन चार्ट जारी, बसों का मार्ग बदलेगा,,,,देखिए किधर से जाएंगे बसें, कहां होगी पार्किंग और आयोजन स्थल की पूरी जानकारी
मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान पार्किंग में आम नागरिकों के वाहनों की रहेगी पार्किंग
यात्री बसों एवं सामान्य काम-काज के लिए आने-जाने वाले लोगों के लिए यह रहेगा रूट
बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील:निर्धारित स्थानों में करे वाहनों की पार्किंग एवं परिवर्तित मार्ग का करें उपयोग शिवमहापुराण कथा आयोजन में करे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें
बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में एवं श्री प्रतीक चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व निरीक्षक राकेश ठाकुर प्रभारी यातायात बालोद के नेतृत्व में यातायात विभाग बालोद द्वारा अगामी पंडीत प्रदीप मिश्रा के मणिशिवलिंग शिवमहापुराण कथा का आयोजन कार्यक्रम स्थल ग्राम जुंगेरा में दिनांक 25.08.2023 से दिनांक 29.08.2023 तक होना है, जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं, आम नागरिकों एवं व्हीआईपी का आगमन होना है, जिसके मद्देनजर रूट डायवर्सन चार्ट, पार्किंग स्थलों, यात्री बसों एवं अन्य वाहनों के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। जो इस प्रकार है:- कथा में सम्मिलित होने वाले श्रद्वालुओं के लिए रूट चार्ट एवं पार्किंग स्थान इस प्रकार रहेगा-
राजनांदगांव एवं दल्लीराजहरा के तरफ से आने वाले श्रद्वालुओं के वाहन राजनांदगांव – डौण्डी लोहारा-बटेरा चौक- मालीघोरी होते हुए मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे, इसके बाद पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगें। अर्जुन्दा तरफ से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए अर्जुन्दा- कमरौद जगन्नाथपुर सांकरा घुमका- खपरी होते हुए
मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में अपने वाहन पार्किंग करेंगे। इसके बाद पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगें। धमतरी से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए झलमला चौक से सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम एवं सरदार पटेल मैदान बालोद में पार्किंग रहेगा। इसके अतिरिक्त परेंगुड़ा व मेड़की, बघमरा में अतिरिक्त पार्किंग रहेगी। पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगें। इसी तरह दुर्ग तरफ से आने वाले श्रद्वालुओ के लिए दुर्ग से गुण्डरदेही अर्जुन्दा तिराहा -अर्जुन्दा कारगिल चौक- कमरौद – जगनाथपुर-सांकरा घुमका-खपरी होते हुए मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में पार्किंग करेंगे। पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगें।यात्री बसों एवं अन्य वाहनों के लिए यह रोड़ बंद रहेगा।
पाररास बालोद से बटेरा चौक लोहारा तक यात्री बसों एवं अन्य सभी वाहनों लिए मार्ग बंद रहेगा। केवल श्रद्धालुओं और कथा में सम्मिलित होने वाले जनसमान्य के वाहनो के लिए मार्ग पाररास एवं मालीघोरी नवोदय विद्यालय पार्किंग तक ही खुला रहेगा। मालीघोरी से जुंगेरा तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, श्रद्धालु पार्किंग स्थल से पैदल जुंगेरा कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। अर्जुन्दा रोड से आने वाले यात्री बसों एवं अन्य सभी वाहनों लिए के लिए ग्राम घुमका से कार्यक्रम स्थल जुंगेरा तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
यात्री बसों एवं अन्य वाहनों के लिए रूट चार्ट इस प्रकार रहेगा
राजनांदगांव से बालोद धमतरी एवं धमतरी से बालोद राजनांदगांव जाने वाले यात्री बसे एवं अन्य सभी वाहनो के लिए परिवर्तित मार्ग बालोद से गुजरा – दानीटोला – कुसुमकसा चौक-बटेरा चौक लोहारा- राजनांदगांव मार्ग का उपयोग करेंगे। अर्जुन्दा से बालोद जाने वाले यात्री बसे एवं अन्य वाहने जगन्नाथपुर सांकरा से ड्रायर्वट होकर ग्राम देवीनवांगावं – लाटाबोड़ पड़कीभाट झलमला से बालोद आएगी, इसी प्रकार बालोद से अर्जुन्दा जाने वाले यात्री बसे एवं अन्य सभी वाहने बालोद झलमला चौक-पड़कीभाट- लाटाबोड़-देवीनवांगांव-जगन्नाथपुर सांकरा होते हुए अर्जुन्दा जाएंगी।
श्रद्वालुओं एवं आम नागरिकों से बालोद पुलिस ने अपील की है की निर्धारित स्थानों में अपने वाहन की पार्किंग करें, परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें एवं यातायात व्यवस्था बनाने एवं शांतिपूर्ण तरीके से शिवमहापुराण कथा के आयोजन हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद का सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बालोद 94791-91160, यातायात कार्यालय बालोद 94791-91274 पर संपर्क करें।
24 को निकलेगी बालोद में शोभायात्रा
24 अगस्त से ही माहौल बनना शुरू हो जाएगा। 24 अगस्त को बालोद में रेलवे फाटक पाररास से लेकर सदर बाजार होते हुए शीतला मंदिर तक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 24 अगस्त को पहुंचने वाले हैं। इधर आयोजन समिति सहित प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। आयोजक समिति के अनुसार कथा दोपहर दो से शाम 5:00 बजे के बीच होगी। लेकिन इसके पहले से ही सुबह 10 बजे के आसपास से शिव भक्तों का आना शुरू हो जाएगा। जिला ही नहीं बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्य से भी शिव भक्त पहुंच सकते हैं। ऐसे में प्रतिदिन 2 लाख से अधिक भीड़ जुटने का अनुमान है। कथा शुरू होने के पहले ही लोगों का आना-जाना शुरू हो जाएगा। जिसे देखते हुए सुबह 9 बजे के बाद इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों का आना जाना भी बंद कर दिया जाएगा। तो वही बड़ी वाहन और यात्री बस पर प्रतिबंध रखने की बात कही जा रही है। उनके लिए दूसरा रास्ता तय किया जा रहा है ।सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को जाने दिया जाएगा।
विभिन्न समाज के लोग जुटे हैं अलग-अलग व्यवस्था में
आयोजन समिति के अलावा विभिन्न समाज के लोगों की भागीदारी भी बनी हुई है। साहू समाज ने पूरा भोजन का इंतजाम उठाया है। तोमन साहू ने बताया कि भंडारे के लिए पैसा साहू समाज के द्वारा दिया जा रहा है। वही देवांगन समाज द्वारा पोहा का इंतजाम किया जा रहा है। विभिन्न स्व सहायता समूह भी चावल आदि बनाने में मदद कर रहे हैं। भंडारा का आयोजन सुबह 8 से रात 8:00 बजे तक स्कूल मैदान जुंगेरा में किया जाएगा। सैकड़ों वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की गई है जो पूरे कथा के दौरान सेवा देंगे। अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं। जहां पर वॉलिंटियर्स तैनात रहेंगे और लोगों की मदद करेंगे।
सार्वजनिक सहित निजी होटल में भी होगी निशुल्क ठहरने की व्यवस्था
आयोजन समिति और समाज के लोगों के जरिए विभिन्न सार्वजनिक भवन सामाजिक भवन और निजी होटलों को बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने के लिए खुला रखा जाएगा। वहां उनके लिए निशुल्क व्यवस्था रहेगी। बाहर से आए हुए शिव भक्तों के लिए गद्दा तकिया आदि का इंतजाम उन भवनों में किया गया है। अन्नपूर्णा पैलेस, महादेव होटल, टाउन हॉल सहित अन्य सामाजिक भवन साहू सदन आदि में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
आयोजन स्थल पर पानी और प्रसाधन की रहेगी पूरा व्यवस्था
लोगों को अपील भी की गई है की कथा स्थल पर कम से कम प्रति व्यक्ति दो बोतल पानी लेकर जरूर पहुंचे। ताकि भीड़ में बैठे हो तो बाहर निकालने की जरूरत ना पड़े। वहीं प्रसाधन के लिए शौचालय की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर ही महिलाओं के लिए 60 और पुरुषों के लिए 40 पक्के शौचालय बनाए गए हैं। तो वहीं दोनों के लिए स्वचालित 15, 15 शौचालय की व्यवस्था भी की गई है.
कथा स्थल पर तैनात होंगे 1000 के लगभग पुलिसकर्मी
बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि पुलिस प्रशासन की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. लगभग 1000 पुलिस कर्मी की तैनाती की जा रही है. बाहर से भी फोर्स आने वाली है. प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. यातायात निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि बस रूट डायवर्ट किया जाएगा। वहीं पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं. आयोजन स्थल पर 120 कैमरा लगाए गए हैं. वहीं प्रोजेक्टर और एलईडी टीवी भी लगे हैं. जिनसे शिव भक्त प्रवचन को दूर से भी देख सकेंगे. 24 अगस्त को होने वाली रैली में भी लगभग 10000 लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। जिसे देखते हुए शहर के भीतर यातायात व्यवस्था को बनाने का इंतजाम भी प्रशासन कर रहा है।