November 22, 2024

दूसरी पारी की तैयारी, विधायक संगीता सिन्हा ने फिर की दावेदारी

सीएम भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई देते विधायक संगीता सिन्हा और पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा

बालोद/गुरुर। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा दोबारा अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती है। कांग्रेस की मजबूत प्रत्याशी के रूप में पिछले चुनाव में भारी मतों से जीतने वाली संगीता ने दूसरी पारी की राजनीति खेलना चाहती है।

इस उम्मीद के साथ उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तामेश्वर साहू को अपना दावेदारी आवेदन सौंपा है। इस अवसर पर संयुक्त महामंत्री सुमित राजपूत, डॉ ओमकार महमल्ला सहित अन्य मौजूद रहे। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कई योजनाएं शुरू की गई। क्षेत्र की समस्याओं और जनता की जरूरतों का ध्यान रखते हुए करोड़ों के विकास कार्य करवाए और इसी आशा और विश्वास के साथ दोबारा जनता की सेवा करना चाहते हैं। और इसी उम्मीद के साथ कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं। जिसके तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को अपना आवेदन दे रहे हैं। आवेदन सौंपे जाने से पहले विधिवत विधायक संगीता सिन्हा ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को फोन किया और समय मांगा। जिसके बाद वे देऊर मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची। पूजा के बाद दावेदारी आवेदन सौंपने के लिए आई थी।

विकास के काम में नही हुई कमी

ज्ञात हो कि विधायक संगीता के कार्यकाल में जहां जहां रोड नहीं थी वहां डामरीकरण करके नया रोड बनाया जा रहा है जिससे आम जनता को फायदा मिलेगा।
पुरूर पलारी से लेकर फागुन दाह तक नए रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लागत लगभग 132 करोड रुपए है। करहीभदर से मोखा तक 154 करोड़ की लागत से रोड का निर्माण किया जा रहा है। बालोद शहर में रेलवे ब्रिज के निर्माण को लेकर बहुत लंबे समय से मांग की जा रही थी। वह मांग स्वीकृत की जा चुकी है। जिसका फायदा बालोद विधानसभा के लोगों को मिलेगा। झलमला से घोटिया तक लगभग 80 करोड़ की लागत से नए रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा दो बड़ी योजनाएं वृहद नल जल योजना जिसके तहत तांदुला से लेकर पाइपलाइन विस्तार किया जाएगा पुरुर तक। जिसका फायदा लगभग 40 गांव तक पहुंचेगा। जहां गर्मी के समय सूखे की स्थिति बनी रहती थी। यह बड़ी योजना, लगभग 64 करोड की लागत से है जिसका काम किया जाएगा। इसी तरह एक और योजना के तहत बालोद ब्लाक में लगभग 32 गांव को तांदुला से पाइपलाइन जोड़ते हुए पानी की सुविधा मिलेगी।विधायक कहती हैं किसानों के हित में लगातार काम किया गया है। जहां पहले 20 सोसाइटी हुआ करती थी वह बढ़कर आज 35 हो चुकी है पहले किसानों को 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता था जो आज घटकर 4 से 5 किलोमीटर हो चुकी है।
सभी सोसाइटी में धान खरीदी के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। चबूतरो का निर्माण किया गया है। शेड का निर्माण किया गया है। खाद्य भवन का निर्माण किया गया है। इसी तरह किसान भवन और किसान कुटीर भवन का निर्माण किया जा रहा है। जहां किसानों के बैठने आराम करने की पूरी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम कदम

इसी तरह स्टूडेंट को देखते हुए बालोद में गर्ल्स कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। जहां स्कूल पूरी तरह जर्जर हो चुके थे उनका नवीनीकरण का भी कार्य लगातार किया जा रहा है। जैसे निपानी में 1करोड़ 20 लाख की लागत से नया स्कूल बनाया जा रहा है। इसी तरह गुरूर और पीपरछेड़ी निजी स्कूलों के नवीनीकरण के लिए टेंडर लगा हुआ है। पूरे बालोद विधानसभा में 8 आत्मानंद स्कूल नए खोले गए। सबसे बड़ी उपलब्धि कई सालों से बालोद कॉलेज में एल एल एम की मांग की जा रही थी। पूरे संभाग में सबसे पहला बालोद कॉलेज में इस मांग को पूरा किया गया है। इसी तरह हॉस्पिटल के सेक्टर में गुरुर हॉस्पिटल जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका था वहां ₹70 लाख देकर नया बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इन तमाम उदाहरणों को देख जनता भी इस बात की समझ चुकी है कि संगीता के कार्यकाल में विकास की कमी नहीं हुई है। 142 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से करहीभदर-निपानी-मोखा-बटरेल-जामगांव मार्ग, दो करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से घोघोपुरी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, 116 करोड़ रुपये की लागत से पुरुर-फागुन्दाह-पलारी-अरकार-बेल्हारी मार्ग का निर्माण सहित कई कार्य कराया गया है। पाररास रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण, बोरी-सेमरिया नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, दो करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से एनएच-30 से चंदनबिरही मार्ग पर पुलिया निर्माण प्रक्रियाधीन है। शिक्षा के क्षेत्र में बालोद में महिला महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए चार करोड़ 66 लाख रुपये की स्वीकृति मिली हुई है। सिंचाई के लिए 58 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से तांदुला परियोजना अंतर्गत विभिन्न माइनरों का रिमाडलिंग एवं लाइनिंग तथा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।

विधायक के अब तक के कार्यकाल में हुए ये और प्रमुख कार्य

एक करोड़ की लागत से ग्राम बासीन में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना l

एक करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से शासकीय पालीटेक्निक कालेज बालोद में सौ सीटर बालक छात्रावास की स्थापना l

आठ करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से 34 गांवों में सोलर आधारित नलजल योजना l

चार करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से देवरानी-जेठानी डायवर्सन का मरम्मत एवं नहरों का लाइनिंग कार्य l

नौ करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से 25 गांवों में नलजल योजना।

13 नवीन समिति,5 नवीन उपार्जन केन्द्र और 6 एटीएम की स्थापना सहकारिता विभाग के क्षेत्र में।

11 करोड़ की लागत से किसान कुटीर, किसान भवन और सीसी रोड।

बोरी सेमरिया पुल के लिए प्रशासकीय स्वीकृति, नेवारीकला हाई स्कूल उन्नयन कार्य।

जरा पिछले परिणामों को भी जानें

2018 के चुनाव में संजारी बालोद सीट से कांग्रेस की संगीता सिन्हा ने 27488 वोटों से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के उम्मीदवार को 90428 वोट, वहीं बीजेपी के पवन साहू को 62940 वोट मिले थे। 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भैयाराम सिन्हा ने बीजेपी के प्रीतम साहू को मात दी थी. उन्होंने प्रीतम साहू को करीब 30 हजार वोटों के अंतर से हराया था.

You cannot copy content of this page