November 21, 2024

महामाई मंदिर में पूजा कर वर्तमान विधायक कुंवर सिंह निषाद ने दोबारा चुनाव लड़ने जमा किया दावेदारी आवेदन

बालोद। गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में दोबारा चुनाव लड़ने के लिए वर्तमान विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने दावेदारी ठोकी है। इस उद्देश्य के साथ उन्होंने मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतू राम पटेल को अपनी दावेदारी से संबंधित आवेदन सौंपा।

इसके पूर्व विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता के स्नेह और आशीर्वाद से बाजार चौक स्थित महामाई मंदिर में पूजा अर्चना किए। उनके दावेदारी आवेदन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। ज्ञात हो कि पिछले चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मतों के अंतर (55 हजार से अधिक ) से कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा के प्रत्याशी दीपक ताराचंद साहू को हराते हुए जीत दर्ज कर एक मिसाल कायम की थी। अब दोबारा भाग्य आजमाना चाहते हैं। वे ऑल इंडिया कांग्रेस फिशरमैन समन्वयक सहित प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के प्रवक्ता भी हैं। 1993 – 94 से कांग्रेस के सदस्य हैं। एमए राजनीति की पढ़ाई करने वाले 52 वर्षीय कुंवर सिंह निषाद पहले लोक कलाकार भी रहे। वही अपने पुश्तैनी कार्य मछली पकड़ने का काम भी वे बेहिचक करते रहे। पिछले चुनाव में राजनीति में भाग्य आजमा कर वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सानिध्य और मार्गदर्शन में आगे बढ़े और बड़ी जीत दर्ज कर दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बने। अब दोबारा भूपेश सरकार के प्रति निष्ठा जाहिर करते हुए और जनता और कार्यकताओं की मंशा के अनुरूप चुनाव लड़ना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रत्याशी बनाने हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नाम से अपना आवेदन पत्र सौंपा है।

जब से विधायक बने जीत के बाद जीत हुई दर्ज

पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत की नई कहानी लिखने वाले कुंवर सिंह निषाद जब से चुनाव जीत कर आए हैं उन्होंने जीत का सिलसिला जारी रखा है। विधायक बनने के बाद उनके निषाद समाज में भी प्रदेश स्तरीय चुनाव हुआ। जिसमें वे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। विधायक के रूप में उनकी सक्रियता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उन्हें संसदीय सचिव भी बनाया गया। जो क्षेत्र के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। लगातार वे तरक्की के नए मुकाम छू रहे हैं। इन पांच सालों में जनता के विश्वासों पर भी खरे उतरे हैं। वही क्षेत्र के विकास के लिए कई करोड़ो की योजनाओं को भी उन्होंने अमल में लाया। बहूप्रतिक्षित मांगे पूरी की और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे।

You cannot copy content of this page