भूपेन्द्र कुमार चन्द्राकर ने पेश की कांग्रेस में गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी
बालोद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा के उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चंद्राकर ने गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए अपना दावेदारी आवेदन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवरी,गुण्डरदेही और अर्जुंदा को सौंपा है। कुलदेवी माता काली एवं अपने प्रेरणा स्रोत व गुरु स्वर्गीय दादा चंदूलाल चंद्राकर से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उन्होंने उक्त विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश की है। भूपेंद्र पिता प्रहलाद चन्द्राकर नगर- अर्जुन्दा के रहने वाले हैं।राजनीतिक पृष्ठभूमि देखें तो 2004-2008 पंच (अर्जुन्दा पंचायत, वार्ड 19 ) रहे। 2008-2009 पार्षद (नगर पंचायत अर्जुन्दा) रहे। वर्तमान में उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा हैं।
उन्होंने कहा मैने राजनीति को सेवा का माध्यम मानकर इसका क ख ग अपने परिवार के बड़ों के बीच रहकर सीखा है। मैं अपने आपको सौभाग्य शाली मानता हूं की दाऊ चंदूलाल चंद्राकर (पूर्व केंद्रीय मंत्री), दाऊ वासुदेव चंद्राकर (पूर्व विधायक) तथा मेरे नाना दाऊ भागवत चंद्राकर के सानिध्य में स्कूली शिक्षा के वक्त से उनकी बातें सुनकर बहुत कुछ सीखने और उनके बताए मार्ग को जीवन में शिरोधर्य कर उस मार्ग पर चलकर सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पार्टी में पदों पर रहते या ना रहते हुए भी पार्टी के आदेश को सर्वोपरि मानकर अक्षरशः उसका पालन किया है और लंबे समय से पार्टी की सेवा करते मन में यह इच्छा जागृत हुई कि पार्टी यदि सेवा का अवसर प्रदान करती है और बड़े नेता आशीर्वाद देते हैं तो गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से सेवा का अवसर चाहता हूं। आगे भी पार्टी के वरिष्ठों के निर्देशों का पालन हमेशा की तरह करने का वचनबद्ध था, हूं और रहूंगा।