Thu. Sep 19th, 2024

6 सूत्रीय मांगों को लेकर अब हड़ताल में बैठे सरकारी राशन दुकान के विक्रेता, वितरण प्रभावित

अधिकतर सरकारी राशन दुकान में लटका ताला, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे विक्रेता, बालोद में किया धरना प्रदर्शन

बालोद। अपने विभिन्न मांगों को लेकर सरकारी राशन दुकान के विक्रेता संघ 8 अगस्त मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस संदर्भ में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सिन्हा के नेतृत्व में एक दिन पहले एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन की सूचना दी गई थी। जिसके तहत मंगलवार को बालोद बस स्टैंड में विक्रेताओं ने धरना दिया इस दौरान जिले में अधिकतर सोसायटी बंद रही। ग्राहक चावल शक्कर नमक केरोसिन लेने भटके। अधिकतर सरकारी राशन दुकानों में ताले लटके रहे। कुछ जगह अन्य कर्मचारी राशन वितरण करते रहे। जिला अध्यक्ष ने बताया राशन दुकान बंद कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय बालोद में किया जा रहा है। छ.ग. शासकीय उचित मुल्य की दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के आह्वान पर प्रथम चरण में दिनांक 01 से 5 अगस्त तक संपूर्ण राशन दुकानों में तालाबंदी की गई थी । दूसरे चरण में अब अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर अपनी छह सूत्रीय मांगपत्र छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर के नाम से ज्ञापन पत्र सौंपा गया। धरना प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page