November 21, 2024

आबकारी विभाग द्वारा 6.84 लीटर अवैध देशी शराब की जप्त

बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा बालोद जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम के द्वारा शराब कोचियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जिले के बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी दीपक रात्रे साकिन वार्ड नंबर 13 आमापारा बालोद के रिहायशी मकान में 38 नग देशी प्लेन शराब कुल 6.84 लीटर जप्त करने की कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त बालोद के प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक श्री आशाराम शाक्य द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page