किसान सम्मान निधि को लेकर पुष्पेंद्र चंद्राकार का आरोप तथ्यहीन: भोज साहू
बालोद। जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चन्द्राकर द्वारा कई किसानों को सम्मान निधि योजना की राशि नही मिलने पर जिले के कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों व विधायकों की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया है। जिसका जवाब देते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू एवं जिला किसान कांग्रेस के महामंत्री सुनील चन्द्राकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसमे पात्र किसानों की संख्या को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा रोज नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से सभी वर्ग के किसानों को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिया जा रहा है,वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों, शासकीय कर्मचारियों एवं आयकरदाताओं को इस योजना से वंचित रखा गया है एवं पहले संयुक्त खाता में जितने लोगों का नाम रहता था उन सबको योजना का लाभ मिल रहा था जिसे वर्तमान में केवल मुखिया को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।सम्मान निधि योजना में ई के वाय सी एवं आधार सीडिंग के नाम पर किसानों के खाते में राशि डालने में विलंब केंद्र सरकार कर रही है और पुष्पेंद्र चन्द्राकर द्वारा जिले के कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों पर बेतुका,तथ्यहीन एवं अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। जो कि राजनीति प्रेरित एवं निराधार है।
रही बात शिविर लगाने की तो दिनांक 03/04/2023 को गुंडरदेही के कृषि विभाग के कार्यालय में त्रुटियों को सुधार करने हेतु शिविर आयोजित की गई थी।
जिसमें स्वयं श्री पुष्पेंद्र चन्द्राकर उपस्थित रहे हैं तथा विभिन्न स्थानों पर लगातार शिविर लगाकर इस योजना में आ रही दिक्कतों से किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।