मनरेगा के तहत एक साल पहले बने तालाब में डूबने से 5 साल के बच्चे की हुई मौत
हरिवंश देशमुख, मालीघोरी । सोमवार को खपरी (मालीघोरी) निवासी धनंजय पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 5 वर्ष खेलते हुए तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। मां-पिता एवं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। खपरी निवासी सोहन लाल पटेल के नाती धनंजय पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 5 वर्ष जो सुबह आंगनबाड़ी गए हुए थे ।जहां से 2:30 घर में बैग रख कर चचेरे बहन के साथ खेलने के लिए नवनिर्मित तलाब की तरफ गए हुए थे। जो लगभग 3 बजे खेलते समय अचानक धनंजय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगे। जिसे चचेरी बहन ने रोते हुए लोगों को बताया। जिसके पश्चात आसपास के लोग तलाब में ढूंढे तब तक धनंजय की मौत हो चुकी थी। जिसकी जानकारी बालोद पुलिस को दी गई। जिस तालाब में धनंजय पटेल की खेलते हुए डूबने से मौत हो गई वह तलाब पिछले ही वर्ष मनरेगा के तहत बनाया गया था। जिसमें 5 फ़ीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है। धनंजय पटेल की एक बहन है। तालाब में डूबने से भाई के मौत के पश्चात बहन एवं मां व पिताजी एवं पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।