भोले के अभिषेक के लिए डाक घर से ले सकते हैं गंगोत्री का गंगाजल
बालोद। हिंदुओं के लिए गंगाजल का बड़ा महत्व है। सावन महीने में गंगाजल भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए काफी अहम मानते हैं। ऐसे में अगर आप गंगोत्री जाकर गंगाजल नहीं ला पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आपके शहर में ही गंगोत्री का गंगा जल सुलभ हो गया है। दरअसल, डाक विभाग ने आम लोगों के लिए 30 रुपए में 250 एमएल का गंगा जल की बोतल की व्यवस्था की है। दल्लीराजहरा पोस्टऑफिस के पोस्टमास्टर जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि पवित्र सावन मास में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए जिले के सभी डाकघरों में गंगाजल मिलेगा।भारतीय डाक विभाग गंगाजल आपके द्वार योजना के तहत सावन के महीने में श्रद्धालुओं एवं शिव भक्तों की सुविधा को देखते हुए शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में गंगाजल की बिक्री करेगा। सनातन लोग घर में गंगाजल रखना शुभ मानते हैं। सावन में गंगाजल की मांग बढ़ जाती है। । इस वर्ष भी सावन महीने में श्रद्धालुओं को पवित्र गंगाजल मिल सके इसके लिए 250 एमएल का बोतल में गंगा जल उपलब्ध कराया गया है, जिसकी कीमत मात्र 30 रुपए प्रति बोतल रखी गई है।