डाक विभाग ने लांच किया स्पेशल लिफाफा, विदेश में भी सुरक्षित भेज सकते हैं राखी
बालोद। रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त को है। ऐसे में डाक विभाग ने भी देश और विदेश तक राखी पहुंचाने के लिए बेहतर प्रबंध किए हैं। विभाग ने इस साल सुरक्षित राखी पहुंचाने की भी व्यवस्था की है। डाकघरों में राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे की बिक्री शुरू हो गई। यह लिफाफा वाटरप्रूफ है। इसमें रखने के बाद राखी खराब नहीं होगी। विभाग ने एक लिफाफे की कीमत 10 रुपए रखी है। इसमें राखी भेजने पर अलग से डाक टिकट लगाना पड़ेगा। अब जैसे-जैसे रक्षाबंधन पर्व निकट आ रहा है, हर दिन काफी संख्या में राखियां भेजी जा रही है। राखियां भेजने के लिए शहर के मुख्य डाकघर में अब लाइन लगने लगी है। दल्लीराजहरा पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर जयप्रकाश जायसवाल ने बताया डाक विभाग रक्षाबंधन पर्व पर राखियां भेजने का सशक्त माध्यम है। इसलिए इस बार और बेहतर व्यवस्था की है। क्योंकि श्रावण माह में बारिश होती रहती है। इसलिए ही इस बार न्यूनतम दर 10रुपए में रंगीन वाटरप्रूफ लिफाफा उपलब्ध करवाया जा रहा है। राखी भेजने का शुल्क अलग से देना होगा। यह लिफाफे हर डाकघर को उपलब्ध कराए गए हैं। वाटर प्रूफ लिफाफे के बाई तरफ ऊपरी हिस्से में भारतीय डाक विभाग का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाएं ओर हैप्पी राखी लिखवाया गया है। रंगीन डिजाइनदार इन लिफाफों को शेष डाक से अलग करने में समय की बचत होगी। साथ ही समय से इन्हें निर्धारित पते पर पहुंचाने में भी डाकियों को सहुलियत होगी।राखी को सही समय में पहुंचाने की व्यवस्थापिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण विदेश जाने वाली राखी समय से नहीं पहुंच पाईं थीं। इसलिए इस बार डाक विभाग ने समय से देश के बाहर व अंदर राखी पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। राखी के स्पेशल लिफाफे या वैसे सामान्य लिफाफे जिसके ऊपर राखी लिखा होगा। उसे अलग बैग में बंदकर भेजा जाएगा। जिससे गंतव्य स्थान पर राखी पहुंचने पर प्राथमिकता के साथ वितरण कराया जाएगा। शहर के मुख्य डाक विभाग के अनुसार डाकघरों में राखी वाले लिफाफे की बिक्री शुरू हो गई है। राखी को समय से पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है।