Thu. Sep 19th, 2024

किसानों के लिए खबर -शक्कर कारखाना में शुरू हुई गन्ने की पेराई, ले जा सकतें हैं गन्ना

बालोद। शक्कर कारखाना करका भाट में दसवे पेराई सत्र आज से शुरू हो गया। रविवार को अफसरों ने जहां पूजा अर्चना करके मशीन में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की। पूजा में जजमान की भूमिका अध्यक्ष बलदु राम साहू व उनकी पत्नी ने निभाई । वही मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम राम सिंह ठाकुर व तहसीलदार रश्मि वर्मा भी पहुंची थी।

सभी ने गन्ने की पहले पूजा की। फिर उसे मशीन में डालकर पेराई सत्र शुरू किया। ज्ञात हो कि इस बार गन्ने की कमी के चलते पेराई प्रभावित भी हो सकती है। फिलहाल लोकल गन्ने की आवक शुरू हो गई है।किसानों को गन्ना पहुंचाने व समय पर टोकन कटवाने की अपील भी की गई है। पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर प्रमुख रूप से कारखाना के  उपाध्यक्ष शंकर नायक, सदस्य त्रिलोकी साहू,आसाराम साहू, रामा साहू, प्रबंध संचालक राजेंद्र प्रसाद राठिया, चीफ केमिस्ट इंद्रजीत सिंह, मुख्य गन्ना विकास अधिकारी हुकुम सिंह, गन्ना विकास अधिकारी एलके हरीश, लेखापाल तुलसी राम देवांगन, महासचिव देवेंद्र सिन्हा, उपाध्यक्ष दीनदयाल सिन्हा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page