November 22, 2024

सरपंच संघ डौंडीलोहारा की बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुआ निर्णय

बालोद। सरपंच संघ डौंडीलोहारा ब्लॉक का बैठक संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से पोषण लाल देवांगन अध्यक्ष सरपंच संघ ,संतराम तारम सचिव, उपाध्यक्ष श्रीमती किरण लोनहरे ,उत्तम कुमार साहू, श्रीमती मीना रंगारी, सावित्री जगनायक, एवनी साहू निर्मलकर कुंभकर, रामकृपाल सिन्हा, नंदकिशोर सिन्हाऔर, डौंडीलोहारा ब्लाक के सभी सरपंच गण , सम्मिलित हुए। बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा कर सरपंच संघ द्वारा प्रस्तावित किया गया।

  1. जनपद पंचायत डौंडी लोहारा में नवीन राशन कार्ड बनाने के लिए लगभग 3 माह से आवेदन के साथ फर्द बंटवारा की कापी अनिवार्य किए जाने के कारण पात्र परिवारों का राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। इसलिए फर्द बटवारा की अनिवार्यता को हटाया जाए, ताकि पात्र परिवार को शासन की योजना का लाभ मिल सके उसकी जगह पूर्व की तरह बटवारा नामा कॉपी से राशन कार्ड बनाया जाए।
  2. पेंशन योजना की लाभ दिलाने के लिए सर्वे सूची सन 2011 की अनिवार्यता को हटाकर पूर्व की तरह पात्र हितग्राहियों गरीब व बेसहारा व्यक्ति का पेंशन बनाया जाए।
  3. ग्राम पंचायत मार्री के रीपा में रूपेश कुमार पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा आर्थिक अनियमितता एवं महिला समूह के साथ किऐ गये दुर्व्यवहार के संबन्ध में प्राप्त आवेदन पर रीपा के महिला समूह को न्याय दिलाने की निर्णय सरपंच संघ द्वारा लिया गया.
  4. ग्राम पंचायत सुरसुली के पंच एवं उपसरपंच द्वारा महिला सरपंच को विकास कार्य करने में रुकावट ,कमीशन की मांग विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करते हुए उन्हें शोषण करने की सोच रखकर विभिन्न प्रकार के दबाव दिए जाने की प्राप्त आवेदन पत्र पर सरपंच संघ द्वारा सरपंच को न्याय दिलाने की निर्णय लिया गया.

You cannot copy content of this page