साहू परिवार की अच्छी पहल: एम्स अस्पताल के सामने लोगों को बेटी के जन्मदिन पर करवाया भोजन, ए मां भोजन सेवा समिति से जुड़कर किए पुण्य का कार्य
बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम नर्रा के रहने वाले बेनु राम साहू हाल निवास भिलाई 3 के परिवार ने अपनी बेटी हर्षिता साहू के जन्मदिन पर गरीबों और जरूरतमंद को भोजन करवाने की अच्छी पहल की। रायपुर के एम्स अस्पताल के सामने संचालित ए मां भोजन सेवा समिति के जरिए इस परिवार ने सैकड़ों लोगों को भोजन करवाया और बेटी के जन्मदिन के लिए आशीर्वाद मांगा। लोगों ने भरपेट भोजन कर इस पुण्य कार्य की सराहना की। ज्ञात हो कि बेनू राम साहू जो कि रेलवे में पदस्थ हैं, समाज सेवा के कार्य में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
जानिए ए मां सेवा समिति के बारे में
दानदाताओं द्वारा संचालित ए मा भोजन सेवा समिति रायपुर में काम करती है जो लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाती है। कई लोग एम्स अस्पताल में मरीजों का इलाज करवाने के लिए आते हैं। जिनके परिजन भोजन के परेशान होते हैं। उन्हें समिति दानदाताओं के जरिए भोजन की व्यवस्था करवाती है। लोग जन्मदिन, सालगिरह सहित खास मौकों पर यहां भोजन के लिए राशि दान करते हैं। फिर सेवा समिति द्वारा भोजन तैयार कर जरूरतमंदों को वितरित किया जाता है