इस गांव में काम करती है युवाओं की स्वच्छ धरा समिति, जन्मदिन पर करवाते हैं पौधारोपण और सुरक्षा का संकल्प भी
बालोद। बालोद जिले में एक ऐसा भी गांव है जहां पर युवाओं की एक टीम पौधारोपण को लेकर खास पहल करती है। यह युवाओं की टीम जिनका भी जन्मदिन आता है उनसे पौधा रोपण करवाती है। यह गांव है गुंडरदेही ब्लॉक का ग्राम मोंगरी। जहां पर स्वच्छ धरा समिति बनाई गई है। पर्यावरण को प्रोत्साहन देने का कार्य युवाओं द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार 19 जुलाई को गांव के युवक शीतल साहू के 21 वें जन्मदिन पर युवक द्वारा स्वयं पौधारोपण किया गया। अगर गांव में किसी का भी जन्मदिन या कोई भी कार्यक्रम है, जिसमें में वो वृक्षारोपण करने को इच्छुक है तो स्वच्छ धरा समिति द्वारा उसे वृक्षारोपण कराया जाता है। शीतल कुमार साहू की 21 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में स्वच्छ धरा समिति ग्राम मोंगरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।और पौधों की उचित देखभाल का संकल्प भी लिया।