November 22, 2024

मंत्री ने हरेली पर किया औद्योगिक पार्क अरमुरकसा (रीपा) का उद्घाटन

बालोद। हरेली के अवसर पर ग्राम अरमुरकसा में मंत्री अनिला भेड़िया , महिला बाल विकास, एवं समाज कल्याण विभाग छ. ग. शासन द्वारा औद्योगिक पार्क अरमुरकसा (रीपा) का उद्घाटन कर नारियल, आम, आंवला, सीताफल, बेल पौधों का रोपण कार्यक्रम किया गया । ग्राम ठेमा बुजुर्ग मे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल क्लब स्तरीय का सफलता पूर्वक शुभारंभ किया गया । दंतेश्वरी माता प्रांगण मे गरुड़, आंवला, बेल, अशोक, नींबू, कटहल, अनार, नीम का पौधा रोपण कार्य एवं कुपोषित बच्चों के घरों मे जाकर उनके परिवार के साँथ मिलकर मूंगा, पपीता पौधों रोपण कार्य किया गया । साथ ही वन विभाग के द्वारा पौधा तुंहर दुवार कार्यक्रम के तहत दल्ली एवं डौन्डी परिक्षेत्र में फलदार पौधा वितरण कार्य किया गया । कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , एसडीएम डौन्डी, उप वन मंडलाधिरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी दल्ली राजहरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी डौन्डी एवं जन प्रतिनिधि पीयूष सोनी, सोनादेवी देशलहरे, मिथलेश नुरेटी, करिश्मा सलामे, पुनीत सेन, बसंती दुग्गा, एवं वन परिक्षेत्र दल्ली एवं डौन्डी के समस्त स्टॉप उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page