मोहला-पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत मोहल्ला क्लास का संचालन मोहला विकासखंड के सभी 16 संकुलों में शिक्षको और शिक्षा सारथियों के सहयोग से किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कोरोना काल मे बच्चो को सुरक्षित अपने घरों के आसपास पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोहल्ला क्लास का संचालन छोटी छोटी टोलियों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। मोहला विकासखंड में डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 275 स्कूलों में 300 स्मार्ट टी.वी लगाया जा चुका है। मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि डूमरटोला संकुल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला जिर्राटोला में शिक्षक कृष्ण कुमार साहू और शिक्षा सारथी पूजा अमरिया एवं बिंदु कुंजाम द्वारा सामुदायिक भवन में स्मार्ट टी.वी की मदद से मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है।
चर्चा के दौरान शिक्षक कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि उन्होंने शिक्षा सारथी पूजा अमरिया एवं बिंदु कुंजाम को स्मार्ट टी.वी के माध्यम से पढ़ाने का तरीका बता दिया है। अब दोनों ही शिक्षा सारथी मोबाइल और डिजिटल टीचिंग डिवाइस के माध्यम से मोहल्ला क्लास का संचालन कर रही है। मोहल्ला क्लास श्रीमती ग़ौरी बाई जुरेशिया सरपंच ग्राम पंचायत डुमरटोला, श्रीमती वेदकुंवर भुआर्य वार्ड पंच,श्रीमती कामती बाई रावटे वार्ड पंच, तेजराम रावटे वार्ड पंच, मनीराम ठाकुर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष,रामजीलाल जुरेशिया ग्राम पटेल एवं समस्त पालकगण के साथ साथ संकुल संमन्वयक ओमप्रकाश देशमुख, मीडिया प्रभारी राजकुमार यादव और शेख अफ़ज़ल का भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है।
कोरोना काल मे भी शिक्षा की धारा न रुकने देने वाले मोहला विकासखंड में सभी प्राथमिक और माध्यमिक शालाओ में लगे डिजिटल टीचिंग डिवाइस के रूप में स्मार्ट टी.वी का उपयोग शिक्षको के अलावा शिक्षा सारथियों द्वारा भी बहुत ही रोचक तरीके से किया जा रहा है। स्मार्ट टी.वी का मोहल्ला क्लास में उपयोग से निश्चित रूप से मोहला वनांचल के बच्चो को बहुत लाभ हो रहा है।
जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि ये वनांचल मोहला के लोगो को जागरूकता, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता व अधिकारियों की कार्यकुशलता ही है जो स्कूलों के बन्द होने के बाद भी वैकल्पिक शालाओ के रूप में कक्षाएं लगाई जा रही है। आज मोहला में शिक्षा के हर कदम पर क्षेत्रीय विधायक इन्द्रशाह मण्डावी, शिक्षाविद संजय जैन, बीईओ रोहित अम्बादे, सहायक बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा , शिक्षक राजकुमार यादव, शेख अफज़ल, लोकेश सिंह, सुनील शर्मा, मलेश मालेकर सहित सभी सीएसी का भरपूर सहयोग मिल रहा है।