दल्ली में आत्मानंद विद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण बना नुकसान का कारण, पार्षद टी ज्योति ने लगाए गुणवत्ता अनदेखी का आरोप
बालोद । दल्लीराजहरा के वार्ड 26 क्षेत्र में खुले आत्मानंद विद्यालय के बाउंड्री वॉल निर्माण दौरान लापरवाही बरती जा रही है। जिसको लेकर पार्षद टी ज्योति ने निरीक्षण करते हुए काम में गुणवत्ताहीन का आरोप लगाया है। दरअसल में विद्यालय के निर्माण कार्य के दौरान वहां पर बाउंड्री वॉल के गिरने से बस्ती क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान हुआ है। यहां पर बाउंड्री वॉल गिर जाने से बस्ती क्षेत्र में रहने वाले कार्तिक राम सहारे व रमेश कुमार सहारे के घर को काफी नुकसान पहुंचा है। इस पर गंभीरता से लेते हुए पार्षद टी ज्योति ने तत्काल एसडीएम को मामले की जानकारी दी और वार्ड वासियों की समस्या के निराकरण के लिए आश्वासन दिया। सुपरवाइजर को पार्षद ने आदेश दिया कि बाउंड्री वॉल को अधूरा कार्य न कर पूरा किया जाए ताकि भविष्य में आसपास के घर को कोई नुकसान ना हो स्कूल निर्माण में कोई कोताही न बरती जाए। ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो। बाउंड्री वॉल तोड़े जाने से पूरा मलबा आसपास रहने वाले लोगों के घरों के पास भर गया है। इससे जब बारिश होगा तो पानी घर की नीव में जाएगा। जिससे उनके मकान कमजोर होने का खतरा रहेगा।