November 22, 2024

शिशु मंदिर में मनाई गई हरेली, नन्हे बच्चों ने की औजारों की पूजा, शिक्षकों ने बताया उन्हें पर्व का महत्व

बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में शनिवार को ही हरेली का पर्व मनाया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में ही कृषि और बागवानी संबंधित औजारों की बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर पूजा अर्चना की। नन्हे बच्चों ने हरेली पूजन का महत्व समझा। शिक्षकों ने उन्हें हरेली त्यौहार की विशेषताएं बताई।

साथ ही छत्तीसगढ़ के इस पहले तिहार को लेकर महत्ता बताई। ताकि आने वाले भविष्य में जब यही बच्चे बड़े हो तो इस पर्व के संस्कृति को बचाएं रखें। बच्चों को गेडी की प्रथा से भी परिचित कराया गया। बच्चों को प्रेरित किया गया कि हरेली के दिन गेड़ी बनाकर आनंद जरूर ले। इस दौरान प्रधानाचार्य ताराचंद साहू, शिक्षकों में रेख लाल देशमुख, धनंजय साहू, खेमीन साहू, भावना सुनहरे, चैन कुमारी नेताम, रीना देशलहरे, माधुरी यादव, शांति साहू, केसर साहू सहित अन्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page