ईशांत साहू ने अपने गांव फुलझर का नाम किया रोशन…..
बालोद। वर्ष 2023-24 के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में बालोद जिला नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु सर्वोच्च स्थान अर्जीत कर ग्राम एवं जिले के नाम को ईशांत साहू ने रोशन किया। इशांत ने नर्सरी की शिक्षा अपने गृह ग्राम फुलझर में रहकर पूरा किया। इशांत के माता ममता साहू एवं पिता ज्ञानेश्वर साहू शासकीय शिक्षक है। इनके बड़े पिता मुकेश साहू एवं भारत भूषण साहू भी शासकीय शिक्षक एवं चाचा स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी है।इशांत के दादा जगराम साहू एवं गोविंद साहू रिटायर्ड शिक्षक है। इशांत का प्राथमिक स्कूल शिक्षा सेंट कबीर विद्यालय बालोद से पूरा हुआ है। जहां उन्हें बेस्ट स्टूडेंट्स एवं बेस्ट हेड बॉय के खिताब से सम्मानित किया गया । नवोदय विद्यालय में इशांत के चयन पर उनके गृह ग्राम फुलझर में आसपास के गणमान्य नागरिक एवं रिश्तेदार बड़ी संख्या में बधाई देने पहुचे।
जिससे प्रमुख रूप से राष्ट्रपति
पुरस्कार से सम्मानित सीता राम साहू,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टोमन लाल साहू,पूर्व जनपद अध्यक्ष भानुमति साहू,नरेन्द्र सोनबोइर एवं सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।