November 22, 2024

जिलेभर के 200 युवाओं ने 5 विधाओं में हुनर दिखाया, सांस्कृतिक प्रस्तुति में कंगला मांझी महा विद्यालय डौंडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

बालोद। नेहरू युवा केंद्र दुर्ग की ओर से भारत@2047 कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में किया। कार्यक्रम में पांच अलग-अलग विधा भाषण, युवा चित्रकार, युवा कविता लेखक, मोबाइल फोटोग्राफी और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के 7 ब्लॉक के लगभग 200 युवा इसमें शामिल हुए। प्रथम चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई। इसके बाद विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शामिल होने का मौका मिलेगा। साथ ही विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिया गया। कविता प्रतियोगिता में प्रथम पायल तथा दितीय देवेंद्र कुमार साहू तृतीय कु. यशस्वी एवम बाकी विधाओं में विजेता युवाओं के नामों की घोषणा की गई। जिन्हें प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के जिला अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया कि अमृतकाल के पंच प्रण जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी या औपनिवेशिक मानसिकता के सभी निशान को हटाना, अपनी विरासत पर गर्व, एकता, नागरिकों के बीच कर्तव्य की भावना का विकास करने के उद्देश्य से यह उत्सव पूरे देशभर में कराया जा रहा है। अब राज्य स्तर पर कार्यक्रम होगा।

युवाओं की प्रतिभा को निखारने केंद्र करा रहा आयोजन: सांसद

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है। केंद्र सरकार युवाओं की इस विशाल क्षमता को सही मायने में संरक्षित करने और आगे बढ़ाने आयोजन कर रही है। सांसद मंडावी ने एनवाईके दुर्ग के कार्यों की सराहना की। राष्ट्रपति पुरस्कृत जगदीश देशमुख, सांसद प्रतिनिधि अशवन बारले, अजेंद्र साहू, तोमन साहु , डॉ लीना साहू जिला संगठक एनएसएस एनएसएस अधिकारी आरती मिश्रा, डॉ .नाजमा बेगम, रोशनी साहू, मिथिला सिंघारे, संजय शुक्ला , कमल सिन्हा,टी .के .साहू सहयोगी रहे साथ में राज्य स्तरीय के लिए प्रथम आने में को राज्य सर भेजा जाएगा और सभी प्रतिभागियों को सांसद मोहन मंडावी शुभकामनाएं दी और विभिन्न विधाओं के लिए निर्णायक के रूप में कमल नारायण साव प्राचार्य गुरुकुल विद्यापीठ बालोद समाज सेवी अजय यादव डॉक्टर जे के पटेल, वरिष्ठ पत्रकार दानवीर साहू, जगन्नाथ साहू, संजय सोनी ,गजेंद्र ढीमर, आयुष राजपूत, धर्मेंद्र सेन ,आरडी सर निर्णायक के रूप में भूमिका दिए विशेष सहयोगी , समाजसेवी कौशल गजेंद्र ,वासु निखिल लिकेश्वर ,राहुल निषाद,अजय यादव, आयुष सिंह राजपूत,हुकुम ठाकुर,धर्मेंद्र सेन,विश्वजीत बघेल,डीलेश्वर देशमुख,साहिल भट्ट ,शिवेंद्र साहू,लोकेंद्र यादव ,लाकेश,करण मंडावी राजेश बक्शी सहयोगी रहे।

You cannot copy content of this page