उपतहसील दल्लीराजहरा का दफ्तर हुआ जर्जर, छत के नीचे से पानी टपकने से सरकारी दस्तावेजों के भींग जाने का डर, बीएसपी नही दे रहा ध्यान
बालोद। बारिश के कारण उपतहसील कार्यालय दल्लीराजहरा की छत के ऊपर से पानी टपकने के कारण तहसील कार्यालय पानी पानी हो गया। वहीं इस कमरे के सामने वाले कमरे में भी पानी टपकने के कारण पानी भर गया है। बता दे कि अभी उपतहसील कार्यालय बीएसपी के भवन में सबसे ऊपर द्वितीय तल में संचालित होती है। छत के ऊपर डामर शीट लगा था जो मार्च- अप्रैल में चली तेज हवा तूफान के कारण निकल कर उड़ गया है। जिसके कारण थोड़ी बहुत कम पानी गिरने पर छत टपकना चालू हो जाता है। छत टपकने के कारण सरकारी दस्तावेज के भींग जाने एवम स्टाफ को कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छत की मरम्मत करवाने की ओर बीएसपी ध्यान नही दे रहा है। भवन की हालत भी जर्जर है। वहीं इस तरह छत से पानी टपकने से कर्मचारियों के साथ यहां काम से आने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। तो बारिश में खतरा भी बना रहता है।