A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

अच्छी पहल: किसानों के लिए किसानों की कंपनी, झलमला में खुला तांदुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का कार्यालय और कृषि परामर्श केंद्र

शुभारंभ करने पहुंची बालोद विधायक संगीता सिन्हा एवं नाफेड राज्य प्रमुख संजय कुमार सिंह

बालोद| भारत सरकार के केन्द्रीय योजना के अंतर्गत देशभर में 10000 कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने की योजना के अंतर्गत नाफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित) के सहयोग से बालोद जिले के बालोद, गुरुर एवं डौंडीलोहारा ब्लॉक में CBBO बेसिक्स लिमिटेड (basics ltd.) के मार्गदर्शन में किसान उत्पादक संगठन का निर्माण किया गया है जिसके अंतर्गत बालोद ब्लॉक में तांदुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन कर कंपनी एक्ट में पंजीयन किया गया है जो 25 अप्रैल 2023 को पंजीकृत हुआ है जिसका पंजीयन क्रं. U01611CT2023PTC014509 है | तान्दुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के ग्राम झलमला स्थित मुख्य कार्यालय और कृषि परामर्श केंद्र का शुभारंभ बालोद विधायक संगीता सिन्हा और नाफेड राज्य प्रमुख संजय सिंह के कर कमलों से किया गया | तान्दुला एग्रोफेड FPCL में वर्तमान में 301 पुरुष एवं महिला सदस्य पंजीकृत है जो इस कंपनी में शेयर होल्डर सदस्य है जिसमे से 10 सदस्य तान्दुला एग्रोफेड FPCL के बोर्ड ऑफ़ डारेक्टर और मुख्य संचालनकर्ता है | तान्दुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा अपने शेयर धारक सदस्यों को प्रारंभिक तौर पर कृषि खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाइयाँ और जैविक उत्पाद की जानकारी और परामर्श के द्वारा सही दवाई और खाद बाजार से कम और उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेगी. जिससे सदस्य किसानों की कृषि लागत में कमी और बचत को ध्यान रखते हुवे जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही उत्पाद की बिक्री के लिए नाफेड एवं CBBO बेसिक्स लि. के मार्गदर्शन उपयुक्त बाजार से जोड़ा जायेगा जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके और आर्थिक लाभ मिल सके. कार्यक्रम को संबोधित करते विशिष्ठ अतिथि नाफेड राज्य प्रमुख संजय सिंह के द्वारा FPC सदस्यों को FPC से ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने के लिए साथ मिलकर काम करने और FPC के साथ साथ अन्य सरकारी योजनाओं और रोजगार उन्मुलक गतिविधियों से लाभ FPC के माध्यम से लेने हेतु प्रेरित किये साथ ही नाफेड से बालोद जिले के तीनो एफपीसी को योजनाओं से जोड़ने और लाभ लेने हेतु जानकारी दिए | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा के द्वारा बालोद जिले के किसानों के उन्नति के लिए निर्मित तान्दुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कं. लि. के कार्यो की सराहना करते हुए राज्य शासन द्वारा किसानों के हित के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते किसान सदस्यों को लाभ लेने हेतु प्रेरित किये. साथ ही तान्दुला एग्रोफेड FPCL के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दिए |

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक (DDM) मिलियोर बारा एवं लीड बैंक मैनेजर (LDM) प्रणय दुबे के द्वारा तान्दुला एग्रोफेड FPCL के शेयर धारक सदस्यों को FPC से जुड़ने और शासकीय योजनओं से जुड़कर सामूहिक कार्यों से FPC के साथ साथ स्वयं का विकास करने पर प्रोत्साहित किये.

कार्यक्रम में विभागीय अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार द्विवेदी, बेसिक्स लि. से एस. राव एवं शिवेंद्र प्रताप सिंह, बालोद ब्लॉक उद्यान अधीक्षक कृष्णकांत शर्मा , जिला पंचायत सभापति धनेश्वरी सिन्हा, ग्राम पंचायत झलमला सरपंच उमा पटेल , एवं तान्दुला एग्रोफेड FPCL के 20 गाँवो से सदस्य के साथ एफपीसी के सदस्य छगन देशमुख, संतोष धनकर एवं गुरुर एग्रो FPCL एवं सक्षम कृषक FPCL लोहारा के सदस्य शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में तांदुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कं. लि. के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, सचिव कौशल कुमार साहू, कोषाध्यक्ष आर. एस. सिन्हा, पूर्णानंद मंडावी, अर्जुन साहू, नरेश चंद्रवंशी, हरिराम साहू, राजेंद्र सोनखुटिया, लक्ष्मी तारम, लक्ष्मी नारायण साहू, मूलचंद साहू, गुरूर ब्लॉक मोबिलाईज़र डुमन सिन्हा, लोहारा ब्लॉक मोबिलाईज़र शैलेन्द्र देवांगन का विशेष सहयोग रहा | कार्यक्रम समन्वयक एवं बालोद ब्लॉक मोबिलाईज़र भूपेन्द्र कुमार साहू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आमंत्रित अतिथियों और तान्दुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के BOD और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया .

You cannot copy content of this page