November 22, 2024

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद की मांग पर भवन और पार्क के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा की

बालोद। ज़िले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टटेंगा भरदा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ। कार्यक्रम स्थल में पहुँचने के पूर्व श्री बघेल का स्थानीय स्कूली के छात्र-छात्राओं सहित नेताओं ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान सीएम बघेल ने कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद माता बिंदेश्वरी पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया और माता बिंदेश्वरी की प्रतिमा का अनावरण किया।कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए हर मांग को पूरा किया है। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री निषाद की मांग पर माता बिंदेश्वरी पार्क में समुदायिक भवन और अन्य डेवलपमेंट के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा कर दी।

जिससे पूरा गांव खुशी से झूम उठा। सीएम श्री बघेल ने मंच के माध्यम से भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए धान खरीदी में अनर्गल राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व के भाजपा सरकार में किसानों से प्रति एकड़ 10 क्विंटल धान खरीदा जा रहा था। जिसके बाद कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद 15 क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया। लेकिन आज कांग्रेस की सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीद रही है। वही हाल ही में पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री और प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आते है और झूठ बोलकर चले जाते है। सीएम बघेल ने कहा कि सरकार ने पिछले 4 साल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। करीब 7 सौ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और इंग्लिश महाविद्यालय प्रारंभ हो चुका है। गौठानो के माध्यम से लगातार लोगो को रोजगार देने का काम किया है। लेकिन भाजपा इसमे भी कमी निकालने की नाकाम कोशिश करते हुए भीषण गर्मी में गौठानो में जाकर राजनीति करने का प्रयास करते रहे। सीएम श्री बघेल ने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार आम लोगो के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के दिशा में लगातार काम कर रही है। बीते 4 माह में सरकार ने किसानों, छात्रों और अन्य योजनाओं में हितग्राहियों के खातों में 160 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये है। साथ ही मुख्यमंत्री ने गांव में सीसी रोड के लिए 65 लाख तथा स्कूल भवन उन्नयन की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान श्री बघेल ने अपनी माता की प्रतिमा स्थापित के लिए जनपद सदस्य राजेश साहू को धन्यवाद कहा।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया , विधायक सगीता सिन्हा, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद चंद्रप्रभा सुधाकर , अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोनादेवी देशलहरा , अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जागृत सोनकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा संतु राम पटेल , अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्लीवार , समस्त जनप्रतिनिधि, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

You cannot copy content of this page