November 22, 2024

टटेंगा पहुंचे सीएम, अपनी माता बिंदेश्वरी की मूर्ति का किए अनावरण ,उनके नाम के पार्क का भी शुभारंभ

बालोद। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सोमवार को बिंदेश्वरी पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल् में मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम स्थल में पहुँचने के पूर्व पवित्र सावन माह के पहले सोमवार के अवसर कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ् का पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि की मंगल कामना भी की। मुख्यमंत्री ने बिंदेश्वरी पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पार्क में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा की।
खरखरा नदी से मेन रोड टटेंगा तक 03.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 65 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टटेंगा के उन्नयन की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के ग्राम भरदा (टटेंगा) में पावन सावन माह के पहले सोमवार को गांव के शिव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। इसके पहले ग्राम भरदा पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं भी पहुंची थीं। मुख्यमंत्री ने उनके पास पहुंचकर उनसे पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही सीएम ने अपने माता की मूर्ति का भी अनावरण किया।

You cannot copy content of this page