शिवपुराणकथा आयोजन समिति बालोद के सदस्य पहुंचे जामडी पाटेश्वर धाम, संत रामबालकदास से मिलकर लिया आशीर्वाद
बालोद:- आगामी 26 अगस्त से 30 अगस्त तक जुंगेरा बालोद में होने वाले राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा के संबंध में बालोद जिला के आयोजन समिति ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ संत राम बालक दास से पाटेश्वर धाम में जाकर मुलाकात की। संत रामबालक दास महात्यागी ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा जुंगेरा कथा के मध्य में श्री पाटेश्वर धाम भी आएंगे। वही कई बड़े संत महात्माओं का भी आगमन हो इसकी तैयारी भी वे कर रहे है। आयोजक समिति के प्रमुख यजमान सदस्यगण भगवती साहू,मोहित साहू, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव,रवि श्रीवास्तव,तोमन साहू,मुकेश शर्मा,जयकरण परिहार, केपी तिवारी, विहिप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने इस आयोजन के सफल आयोजन हेतु पाटेश्वर धाम के संचालक संत रामबालक दास महात्यागी से मिलकर आयोजन हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया व उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर आवश्यक चर्चा की । आयोजक समिति सदस्यों से संत रामबालक दास महात्यागी ने कहा कि सावन माह में शिव कथा का आयोजन बालोद जिला के सभी शिवभक्तों के लिए परम सौभाग्य का विषय है। हम सब के बीच पण्डित प्रदीप मिश्रा का आगमन हो रहा है। आयोजन के लिए आप सभी पूरी मेहनत कर रहे है। पाटेश्वर धाम परिवार भी इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में पूरा सहयोग प्रदान करेगा। संत श्री ने आगे कहा कि मै स्वयं पूरे पांच दिन इस शिवकथा में कथा सुनने शामिल रहूंगा। साथ ही श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के भैया बहन भोजनालय में सेवा प्रदान करेंगे ।