November 22, 2024

गायत्री परिवार बो रहा बच्चों में अच्छे संस्कारों का बीज : पोषण देवांगन

बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के गायत्री प्रज्ञा मंडल पसौद द्वारा बाल संस्कार कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला पसौद में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आचार्य देव प्रसाद आर्य , मयाराम यदु ,गन्नू राम डोंगरे, शंकर यदु , केसर यदु ,राधा पटेल सम्मिलित हुए। 6 साल से 14 साल तक के बालक बालिका बाल संस्कार कार्यक्रम में भाग लिए। विशेष अतिथि के रूप में पोषण लाल देवांगन , सरपंच ग्राम पंचायत पसौद,अध्यक्ष सरपंच संघ डौंडीलोहारा ब्लॉक, उपाध्यक्ष प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ शामिल हुए।

आचार्य ने कहानी के माध्यम से बच्चों को अच्छे संस्कार के संबंध में जानकारी दी। वहीं सरपंच ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे संस्कार की पहल की सराहना की। पोषण देवांगन ने कहा कि बच्चों में बचपन से संस्कार के बीज बोने चाहिए। बच्चों को जैसा संस्कार मिलता है वैसे वे बड़े होकर बनते हैं।

You cannot copy content of this page