Thu. Sep 19th, 2024

बालोद नगर के विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा शहर मंडल ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,12 जुलाई को आंदोलन की चेतावनी

बालोद। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद द्वारा आज शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनहित के मुद्दों को लेकर बालोद एसडीएम एवम नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ को जाकर ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी नीति अनुसंधान सह प्रमुख अमित चोपड़ा पार्षद राजू पटेल मोहन कलिहारी मंडल के महामंत्री नरेंद्र सोनवानी मंडल मंत्री कमल पंपालिया जिला पदाधिकारी रिंकू शर्मा जिला युवा मोर्चा पदाधिकारी संदीप सिन्हा व्यापारी प्रकोष्ठ के शहर सह संयोजक धीरूभाई पटेल,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू मनोहर साहू उपस्थित रहे।

बालोद नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जनहित से जुड़े हुए इन मुद्दों को रखा भाजपा ने

ये वे विभिन्न समस्याएं हैं-

1.जल आवर्धन योजना के अंतर्गत आज भी विभिन्न वार्डों में गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है व भीषण जल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है ।

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना के अधुरे निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा किया जाए । लाभान्वित शेष हितग्राही जो प्रधान मंत्री योजना के पात्र है उसे अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान किया जाए।
  2. राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 930 निर्माण कार्य जारी है जिसे तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है, जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उचित जाँच किया जाए एवं निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पुरा किया जाए ।
  3. नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब, गांजा की बिक्री अतिशीघ्र रोक लगाई जाए।
  4. नगर के व्यवस्तम मार्ग कालेज रोड, आईटीआई, बस स्टैण्ड, जिला हास्पिटल में आम लोगों का व्यस्ततम आना-जाना लगा रहता है, जिस पर भारी वाहन आयरन से भरी जो तेज रफ्तार से दौड़ती रहती है, जिससे आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है, तत्काल वाहन की गति पर रोक लगायी जाए एवं ठोस कार्यवाही किया जाए ।
  5. बालोद शहर के सड़कों, चौंक-चौराहों पर पशुओं का अड्डा बना रहता है, जिसके कारण आये दिन शहर में दुर्घटना बढ़ रही है, पशुओं को उचित स्थान पर रखने की व्यवस्था की जाये ।
  6. वृद्धापेंशन लाभान्वित वृद्धजनों के खाता में लगभग 4 से 5 माह से पेंशन की राशि नहीं डाला जा रहा है। वृद्धजन बार-बार बैंक एवं नगर पालिका कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, अतिशीघ्र राशि प्रदान
    किया जाए । उक्त सभी मांगों को 11 जुलाई 2023 तक निराकरण नहीं होने पर 12 जुलाई 2023 को धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page