Thu. Sep 19th, 2024

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव: संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत

बालोद। मंगलवार को संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद प्राथमिक शाला सुखरी पहुंचे। विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा कर शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री निषाद ने बच्चों को माला पहना कर तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर पुस्तक व गणवेश का वितरित किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और पालकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा दान, सबसे बड़ा दान है। सभी शिक्षक नई ऊर्जा के साथ हमारे नए पीढ़ी को शिक्षित कर उन्हें मार्गदर्शित करेंगे तो कल इसी स्कूल के कई बच्चे देश को नई दिशा देकर तरक्की के राह पर ले चलेंगे।इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोना देवी देशलहरा ,जनपद सदस्य सीमा संध्या बर्मन , अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही भोजराज साहू, सरपंच ज्योति यादव , महामंत्री मोंटू चंद्राकर तामेश्वर देशमुख , परदेसी राम जोशी , विजय जोशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page