November 22, 2024

कापसी में अनूठे तरीके से मना प्रवेश उत्सव , बच्चों ने स्कूल में दिए रंग बिरंगे हाथों के छाप

बालोद| डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम कापसी प्राइमरी स्कूल में गणमान्य नागरिकों, पालकों और बच्चो की उत्साहपूर्ण उपस्थिति में नवप्रवेशी बच्चों ने स्कूल की दीवार पर रंग बिरंगे हाथों के छाप के साथ प्रवेश उत्सव मनाया इस दौरान शाला प्रबंधन समिति का भी गठन हुआ. भयमुक्त शैक्षिक वातावरण के निर्माण और नामांकन में ठहराव हेतु बसाहट स्तर के सभी नवप्रवेशी बच्चों के स्कूल शिक्षा का प्रारंभ सारे गांव ने उत्सव मनाकर किया गया। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र का पूजन कर शुभारंभ किया । उसके पश्चात नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभी बच्चों को राज्य शासन द्वारा उपलब्ध नि शुल्क पाठ्यपुस्तक गणवेश अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया गया। मध्यान्ह भोजन में महिला स्वसहायता समूह द्वारा बच्चों के लिए खीर पूड़ी का वितरण किया गया। उपस्थित नव प्रवेशी पालकों ने उत्साह पूर्वक बच्चों के साथ स्कूल की दीवार पर अपने रंग बिरंगे हाथों निशाने छापे और अपनी स्कूल शिक्षा की शुरुआत की। शाला परिवार द्वारा इनकी निशानी को सुरक्षित रूप से उनके क्लास रूम में संजोए जाने का निर्णय लिया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों और पालकों द्वारा सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बच्चो के सर्वांगीण विकास एवम शाला में उत्कृष्ट शैक्षिक निर्माण हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही गई।कार्यक्रम समाप्ति पश्चात शाला प्रबंधन समिति के बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति का गठन किया गया । जिसमें उपस्थित पालकों में से सदस्यों का चयन कर अध्यक्ष उपाध्यक्ष का मनोनयन किया गया। जिसमें कीर्तन लाल बढ़ई , प्रभा आलेंद्र , पंचायत प्रतिनिधि लेखराम प्रीतम नंदकुमार निषाद,द्रोणी बाई,उमेश्वरी यादव महेश्वरी ठाकुर गंगा साहू विद्या बाई चांदनी भारद्वाज निलेश आलेंद्र रविशंकर निषाद केशव देवांगन मनोहर मेढिया इंद्रकुमार सोनबोईर रूखमणी भंडारी का चयन किया गया।
आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page