गांव-गांव में बाल संस्कार शाला खोलने गायत्री परिवार कर रहा तैयारी, दिया गया प्रशिक्षण
डौंडी लोहारा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री प्रज्ञा पीठ डौंडीलोहारा में रविवार को प्रातः 10:00 बजे से ब्लॉक स्तरीय बाल संस्कार शाला आचार्य प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रत्येक गांव में छोटे-छोटे बच्चों को खेल खेल के साथ शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक, सांस्कृतिक विकास के लिए संस्कार के साथ शिक्षा देने के उद्देश्य से बाल संस्कार शाला खोलने का प्रशिक्षण दिया गया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रामेश्वर यादव शिक्षक, ब्लॉक समन्वयक भोलाराम साहू, गायत्री परिवार ट्रस्ट डौंडीलोहारा के प्रबंध ट्रस्टी गोवर्धन उर्वसा, प्रशिक्षण टोली में रेणुका गंजीर, पीलू राम साहू ,मिलन सिन्हा, वीरेंद्र साहू, तुलसी साहू, सुमन साहू, दुष्यंत कोलियारे उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को जप, ध्यान, प्रार्थना, योग, प्राणायाम, जीवन जीने की कला, स्वस्थ रहने के सफल उपाय और मनोरंजन खेल कराया गया। जिसने प्रशिक्षणार्थी बहुत ही उत्साह और लगन के साथ प्रशिक्षण ग्रहण किए और अपने गांव और क्षेत्रों में जाकर बाल संस्कार शाला चलाने का संकल्प लिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश नाथ साहू, कुमार सहारे ,विदेशी चौहान, खेमिन झारिया, शिवेंद्र झारिया, प्रतिमा साहू, चेतना कंवर, तेजेश्वरी कंवर आदि का विशेष सहयोग रहा।