November 22, 2024

डिजिटल इंडिया के इस दौर में भी डौंडी ब्लॉक के इन गांवों में है टावर की समस्या, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने उठाया मुद्दा

बालोद/कुसुमकसा । ग्रामीण अंचलों में मोबाइल का टावर नही होने से ग्रामीण मोबाइल फोन का उपयोग गांव में नही कर पाने की समस्या को लेकर मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने ग्रामीणों की उक्त समस्या को लेकर कलेक्टर बालोद से मुलाकात कर ग्रामीणों की मोबाइल टावर ना होने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिए। मिथलेश निरोटी ने बताया कि ग्राम किल्लेकोडा ,भर्रीटोला 43,देवपाण्डुम, झरणटोला,धोबनी ‘अ ‘ ,गिधाली में मोबाइल टावर नही होने से ग्रामीणो मोबाइल का समुचित उपयोग नही कर पा रहे है ,ग्रामीणों को मोबाइल से बात करने के लिये कही ग्राम से बाहर निकलना पड़ता है तो कही छत पर चढ़ना पड़ता है ,ग्राम के अंदर फोन होने पर बाहर से फोन नही आता है ,वही ग्राम के पढ़ने वाले बच्चों को मोबाइल का नेटवर्क ना होने के कारण मोबाइल से शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न जानकारी नही मिल पा रही है ,ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उक्त ग्रामो में जल्द जियो कम्पनी का मोबाइल टावर लगवाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page