यहां विकास कागजों में: पहली मानसूनी बारिश में बह गया बोरी का सेमरिया पुल,आवागमन बंद
बालोद और गुंडरदेही ब्लॉक से संपर्क कटा
बालोद। विगत दिनों हुई बारिश का कहर अब तक देखने को मिल रहा है। बालोद से गुंडरदेही ब्लॉक को जोड़ने वाले बोरी का सेमरिया नाला का पुल टूट गया है। मंगलवार को जहां पुल के ऊपर पानी बह रहा था तो शुक्रवार को पानी कम होने पर टूटने के निशान दिख रहे हैं। पहले तो जैसे तैसे आना जाना हो रहा था लेकिन अब रास्ता टूट चुका है। ऐसे में आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है। बाइक वाले भी यहां से पार नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नेता अधिकारी इस पुल की स्वीकृति होने की बात कहते हैं लेकिन आज तक पुल बना नही है। विकास सिर्फ कागज में हो रहा है। हर बारिश में यही हाल होता है। आसपास के गांव के लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है। यह पुल गुंडरदेही और बालोद ब्लाक के अंदरूनी गांव की सीमा पर है। जिससे बोरी वासी हल्दी बेलौदी क्षेत्र से जुड़ते हैं। धमतरी जाने का भी ये नजदीक मार्ग है लेकिन अब बारिश में टूटने से आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीणों को सरकारी पहल का इंतजार है।