स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौंडी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

डौंडी| नए शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए 30 जून 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौंडी में उत्साह के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। जहां स्कूल प्रवेश करने पर स्कूली बच्चों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ आमत्रित अतिथियों के द्वारा सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया , तत्पश्चात क्षेत्र और नगर पंचायत डौंडी से पधारे समस्त सम्मानित अतिथियों का स्वागत संस्था द्वारा किया गया, अतिथियों ने विद्यालय के समस्त नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगा व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया साथ ही उन्हें पुस्तक व यूनिफार्म का भी वितरण किया गया

,इस कार्यक्रम में सम्मानित मुख्य अतिथि पीयूष सोनी जो की महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया विधानसभा क्षेत्र डौंडी लोहारा के मंत्री प्रतिनिधि है उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा की शिक्षित व्यक्ति ही परिवार, समाज व देश को उन्नति की ओर ले जा सकता है। इसलिए प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना आवश्यक है। प्रवेशोत्सव एक परम पवित्र कार्य है। जनजागृति बढ़ाकर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना इसका मुख्य उद्देश्य है। विशेष अतिथि सोमेश सोरी नगर पंचायत अध्यक्ष डौंडी ने कहा की प्रवेशोत्सव एक परम पवित्र कार्य है। जनजागृति बढ़ाकर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना इसका मुख्य उद्देश्य है ,बसंती दुग्गा जनपद पंचायत अध्यक्ष डौंडी ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति लग्न शीलता बनाए रखने की वक्तव्य दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख बी एस वद्दन प्राचार्य सेजेस डौंडी ने मंत्री को संस्था की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा की यह उत्सव बच्चों के प्रवेश का है जिसे नई ऊर्जा और आनंद के साथ मनाया जाता है। संस्था के व्याख्याता नेमसिंह साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम को प्रशांत बोकडे जिला युवक कॉग्रेस अध्यक्ष बालोद , पुनीत राम सेन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डौंडी,जीवन निर्मलकर अध्यक्ष शाला विकास एवम् प्रबंधन समिति सेजेस डौंडी और पार्षदगण ममता जैन ने भी संबोधित किया , साथ ही इस कार्यक्रम में संतोष देवांगन सीएमओ नगर पंचायत डौंडी, पार्षद भावेश यादव, शाला विकास समिति के सदस्यगण सुनील राठौर , जे एल ठाकुर, कस्तूरी यादव , कृष्णी शांडिल्य देवकी मानकर के साथ संस्था के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के समस्त व्याख्याता गण, प्रधानाध्यापक ,शिक्षक कर्मचारी ,पालक एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की व्याख्यता राजश्री राठी ने किया

You cannot copy content of this page