स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में शामिल हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, कहा – कोरोना काल में मितानिनों द्वारा किए गए जन सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता

बालोद| गुंडरदेही में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद मितानिनों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में समस्त पंचायतों के मितानिनों द्वारा किए गए कार्यों व उपलब्धियों के बारे में बताया गया, साथ ही गांव में आने वाली समस्याओं व उनके निराकरण के बारे में भी चर्चा किया गया। पंचायत स्तर पर अच्छे कार्य करने वाले मितानिनों को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री निषाद ने मितानिनों की तारीफ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए सभी स्तर पर सुझाव और संवाद का होना जरूरी है।
कुपोषण की दर कम करने में मितानिनों की भूमिका अहम

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि जिले के बच्चों व महिलाओं में कुपोषण की दर कम करने में आप सभी मितानिनों की अहम भूमिका है। आप सभी जिन समस्याओं का सामना करते हुए ग्रामीणों की सेवा करते है, वो सराहनीय है। विधायक ने कोरोना काल मे मितानिनों द्वारा किए गए जन सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि गांव-गांव व नगरों में मितानिनों द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। विशेषकर प्रसव परिस्थितियों में मितानिनों का सहयोग काबिले तारीफ है।
स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगा तो गांव में खुशहाली आएगी

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने मितानिनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की शुरूआत की है। इस योजना को लोगों तक पहुचाएं। जब हमारा गांव-नगर स्वस्थ होगा तो खुशहाली आएगी। गांव में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर ग्रामीणों को इलाज करवाने की समझाइश दें। इस दौरान उन्होंने मितानिनों की समस्याओं को सुना और निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, सुचित्रा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, पायल शर्मा जनपद सदस्य, रमा देवी जनपद सदस्य, गुंडरदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोज साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर, लखन निषाद, उत्तम सोनकर, तरुण पारकर, रिजवान तिगाला, डूपेंद्र साहू , अभिषेक यादव, उत्तरा चंद्राकर , सरोज साहू , निर्मला पाटिल , ज्योति यादव मौजूद रहे।