बालोदगहन पहुंच गया है दंतेल हाथी, वन विभाग ने किया अलर्ट

गुरूर। गुरुवार की स्थिति में एक दंतेल हाथी बालोद गहन इलाके में दाखिल हो गया है। वन विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। हाथी फसल हानि की है
वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक RF 03 परिसर – बालोदगहन,सहायक परिक्षेत्र – पुरुर, परिक्षेत्र – गुरुर बताया जा रहा है। अलर्ट ग्राम में- बोरिदकला,आमापानी,मुडखुसरा, बालोदगहन, जगतरा,नैकुरा,ओनाकोना, कर्रेझर,मुसकेरा,सोहतरा, बिच्छबाहरा शामिल हैं। रेंजर ने अपील की है कि-कोई भी जंगल न जावे,सतर्क रहे सुरक्षित रहे, एक दूसरे को सतर्क करें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन अमला को सूचित करें | शाम को दंतेल हाथी का करेंट लोकेशन बालोदगहन परिसर कक्ष क्रमांक 3RFअस्थाई रोपणी बालोदगहन के पास वाले वनक्षेत्र में है।

You cannot copy content of this page