दल्ली की वारदात: वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, राहगीर को पहले कार चालक ने मारी टक्कर, फिर चालक को दूसरे युवक ने पीटा

बालोद । दल्लीराजहरा में मारपीट का एक और मामला सामने आया है। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है। घटना बुधवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की है। घटना गुरुद्वारा चौक के पास की। बताई जा रही है। पहले एक कार चालक ने सड़क पर चल रहे युवक को पीछे से टक्कर मार दी। युवक बाल-बाल बच गया।

लेकिन इस बीच उक्त युवक की दोस्त ने कार चालक को गाड़ी से उतार कर उसकी बेदम पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद कुछ लोग इस घटना की वीडियो भी बनाने लगे।

घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। काफी विवाद के बाद घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज जारी है।

You cannot copy content of this page