अटल टिकरिंग लैब का हुआ लोकार्पण, विधायक के सामने छात्र ने ड्रोन उड़ाकर दिखाया ,,,
बालोद| सोमवार को संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अचौद पहुंचे। विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा कर शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री निषाद ने बच्चों को माला पहना कर तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर पुस्तक व गणवेश का वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और पालकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी।
इसके पश्चात माध्यमिक शाला में अटल टिकरिंग लैब का लोकार्पण किया।
एक छात्र ने उन्हें ड्रोन उड़ाकर दिखाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा दान, सबसे बड़ा दान है। सभी शिक्षक नई ऊर्जा के साथ हमारे नए पीढ़ी को शिक्षित कर उन्हें मार्गदर्शित करेंगे तो कल इसी स्कूल के कई बच्चे देश को नई दिशा देकर तरक्की के राह पर ले चलेंगे।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही भोजराज साहू, जोन अध्यक्ष सलीम खान, सरपंच उत्तरा चंद्राकर,सागर साहू, बसंत चंद्राकर, शिव कुमार निर्मलकर, दुखू निर्मलकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।