बालोदगहन और जगतरा में मना शाला प्रवेशोत्सव, जिला पंचायत सदस्य मीना ने दी बच्चों को आशीर्वाद
गुरूर । सोमवार को प्राथमिक/माध्यमिक बालोदगहन एवं प्राथमिक / माध्यमिक / हाई स्कूल विद्यालय जगतरा में बड़ी धूम धाम हर्षोउल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीना सत्येन्द्र साहू (सभापति सहकारिता एवं उद्योग जिला पंचायत बालोद) थी।
अध्यक्षता भगवान दास मरचुलिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभुराम यादव ( सेवा निवृत्त शिक्षक) जगतरा, सरपंच ग्राम पंचायत बालोदगहन पुरंजन सिंह यादव, संकुल प्राचार्य के. एस. कटेन्द्र , पंच रेखा बाई नुरेटी, सी. ए. सी. डी. के. साहू, प्रधानपाठिका श्रीमती दादर , प्रधानपाठक प्राथमिक शाला एस. एल. साहू, गांव से गणमान्य नागरिक श्यामराव टेकाडे , सरजू राम नेताम , टीकेश्वरी नेताम सहित आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थी ।
मुख्य अतिथि मीना सत्येन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में शाला प्रवेशोत्सव के उद्देश्य एवं महत्व को बताते हुए प्रतिदिन विद्यार्थियों को नियमित शाला आने, लगने से पढ़ने एवं अनुशासन में रहने हेतु प्रेरित किया। अंत में अतिथियों के द्वारा पुस्तक वितरण तथा गणवेश वितरण कर गुलाल से तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला बालोदगहन एवं प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला हाई स्कूल जगतरा के समस्त शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।