खुटेरी के मरीजों से मिलने पहुंचे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, मरीजों का हालचाल जाना, डॉक्टरों से कहा – अब भी अलर्ट मोड पर रहें

बालोद।  रविवार की रात को संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक  कुंवर सिंह निषाद ग्राम खुटेरी के उल्टी-दस्त से परेशान मरीजों से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही पहुंचे। इस दौरान मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। वहीं चिकित्सकों से मरीजों के हालत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बाद में अलग-अलग वार्ड में मरीजों से भी मिले। उन्होंने मरीजों को उबाल कर पानी पीने एवं भोज्य पदार्थों को ढककर रखने की सलाह दी। अपने स्वाभाव के अनुसार विधायक ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। विधायक श्री निषाद का उन लोगों से इस तरह से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। मरीजों का हालचाल पूछने के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग मरीजों की सेवा बेहतर तरीके से कर रहे है। लेकिन अभी और सतर्क रहने की जरूरत है। गांव के इतने सारे लोग एक साथ बीमार हो जाए यह बेहद गंभीर विषय है। इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा विशेष निगरानी रखनी है।

वहीं सीएमएचओ जेएल उइके से फोन पर बात की और कहा कि मरीजों की बेहतरी के लिए किसी भी चीजों की जरूरत हो तो उन्हें बताएं। इस दौरान साथ में सलीम खान जोन अध्यक्ष,सलीम पार्षद, लखन निषाद एल्डरमैन, लक्ष्मीनारायण सोनकर ,रिजवान तिगाला ,दिलीप यादव, चंद्रकांत साहू उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page