वनांचल डौंडी विकासखंड के संकुल केंद्र पटेली के शैक्षिक संस्थाओं में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
बालोद। 26 जून 2023 सोमवार को आज वनांचल विकासखंड डौंडी के संकुल केंद्र पटेली अंतर्गत संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं में शाला प्रवेशोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
साथ कि प्रबंधन समितियों की प्रथम त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई।
प्रवेशोत्सव के मौके पर जनप्रतिनिधियों व शाला परिवार के सदस्यों द्वारा कक्षा 1 ली, 6वी के नवप्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर खीर पूड़ी से मुह मीठा कराते हुए निःशुल्क पाठ्यपुस्तक-गणवेश वितरण किया गया।
एवं बच्चो का स्वागत अभिनन्दन किया गया। शालाओ के समस्त विद्यालयों में प्रधान पाठकों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के प्रवेशोत्सव पर आधारित सन्देश का वाचन किया गया।
मौके पर उपस्थित संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य, संकुल समन्वयक बी एम साहू ने बताया
शिक्षा के अधिकार के तहत 6 से 14 आयु के समस्त बच्चो को निःशुल्क प्रवेश एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी स्तर पर हर बच्चो तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
आज सभी विद्यालयों में प्रबंधन समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे प्रमुख रूप से –
लक्ष्य अनुरूप अप्रवेशी बच्चो का शतप्रतिशत प्रवेश कार्य।
शाला की स्वछता मरम्मत एवं आवश्यकतानुसार-पोताई कार्य।
निःशुल्क गणवेश/पाठ्यपुस्तक वितरण।
पुस्तकालय /प्रयोगशाला उपयोग में सक्रियता।
शासन के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन।
आर्ट एवं क्राप्ट-स्थानीय खेलो का आयोजन।
मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर चर्चा।
बच्चो को मोबाइल से दूरी बनाया जाना।
अन्य समसामयिक एजेंडों पर चर्चा किये गए।
इस मौके पर संकुल अंतर्गत के जनप्रतिनिधि करिश्मा सलामे जिला पंचायत सदस्य बालोद-टेमिन निषाद जनपद सदस्य, पुनीत राम सेन, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडी, समस्त सरपँच , समस्त विद्यालयों के समिति के अध्यक्ष- प्रधान पाठक बी एल निषाद, जे एल मसियारे, सन्ध्या कुलदीप, गोपिका राजपूत, त्रिवेणी चौरका, यश्वनी सेन, सुनीता शर्मा सहित सभी शिक्षक पालक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।