हिंदसेना ने की कमजोर मवेशियों की खरीदी बिक्री बंद करने के मांग, कहा इसी के आड़ में हो रही तस्करी!
बालोद। हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुणनाथ योगी ने जिला प्रशासन के नाम से ज्ञापन देकर जिले के मवेशी बाजारों में बूढ़े एवं कमजोर मवेशियों की खरीदी-बिक्री पर तत्काल रोक लगाने एवं खरीदी-बिक्री के समय पशु चिकित्सक की उपस्थिति एवं मवेशियों का फिटनेस रसीद बनाने की मांग की है। ऐसी मांग पहली बार उठी है। ज्ञात हो कि गौ तस्करी के अधिकतर मामले में कमजोर मवेशी बरामद किए जाते हैं। लोग जब गौमाता दूध देना बंद कर देती है या उनसे उन्हें कोई फायदा नहीं होता तो फिर भी वे उन्हें औने पौने दाम में उन्हें कोचियों के हाथों बेच देते हैं। और यही कमजोर म्वेशियां बाजार के जरिए तस्कर फिर कत्लखाने तक पहुंचता है। इसलिए हिंद्सेना ने ऐसे कृत्य पर रोक लगाने की मांग की है। ताकि गौ माता का संरक्षण हो सके। श्री योगी ने कहाबालोद जिले के अंतर्गत खेरथा बाजार एवं करहीभदर मवेशी बाजारों में कमजोर एवं बूढ़े जानवरों की धड़ल्ले से खरीदी-बिक्री की जा रही है जो कि किसानी के लायक नहीं है और इन जानवारों को खरीदकर मिलों पैदल ले जाया जाता है, नहीं चल पाने पर घसीटकर या मार-मारकर ले जाया जाता है। साथ ही जिला के पशु चिकित्सक अधिकारी से फिटनेस उपरांत ही क्रय-विक्रय किया जाए। जिससे कि मुकबधिर पशुओं पर क्रूरता पूर्वक व्यवहार से रोक लग सके। उक्त समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में ही बाजारों में मुकबधिर मवेशियों की फिटनेस रसीद काटकर ही क्रय विक्रय किया जाए।