रथयात्रा में छलका भक्तों का उत्साह: देखे बालोद की तस्वीरें, इधर जुंगेरा में ट्रैक्टर से रथ खींच कर पर्व मनाया ग्रामीणों ने
बालोद। रथयात्रा में आज लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विकास चोपड़ा, अध्यक्ष रथयात्रा समिति बालोद ने कहा
रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ खींचने व महा प्रसादी प्राप्त करने पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।
आप सभी की मनोकामना भगवान जगन्नाथ पूरी करें।
जुंगेरा में ट्रैक्टर से बनाया गया था रथ
इसी तरह पड़ोसी ग्राम जुंगेरा में रथ दूज पर्व मनाया गया।
जहां पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में भगवान जगन्नाथ का रथ तैयार किया था। ट्रैक्टर को रथ की तरह सजा कर ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर खींचा।