बड़ी खबर: थोक में हुए विभिन्न थाना प्रभारियों के तबादले, चुनाव के पहले जारी हुआ आदेश, देखिए पूरी लिस्ट, बालोद से किसकी हुई विदाई और यहां कौन-कौन आने वाले हैं
बालोद/ रायपुर। चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिनका कार्यकाल ढाई साल से 3 साल तक हो चुका था। उनका तबादला आदेश जारी किया गया है। इसमें लगभग सभी जिले प्रभावित हुए हैं। बालोद से भी कुछ प्रमुख थाना प्रभारी की विदाई होगी। वही दूसरे जिले से भी कई थाना प्रभारी यहां पदस्थ होंगे।
बालोद से इन निरीक्षकों का हुआ तबादला
बालोद से 4 निरीक्षकों में अरुण कुमार नेताम का सारंगढ़, तुल सिंह पट्टावी का जांजगीर-चांपा, नवीन कुमार बोरकर का गौरेला पेंड्रा मरवाही, दिलेश्वर कुमार चंद्रवंशी का कांकेर तबादला हुआ है। इसी तरह अन्य जिलों से आने वाले निरीक्षकों की संख्या 11 है। आदेश के मुताबिक आने वाले निरीक्षकों में क्रमशः शिशुपाल सिन्हा बस्तर से, सुरेंद्र दुबे बस्तर से, सुबरन सिंह ठाकुर बस्तर से, प्रशांत गढ़पाले बीजापुर से, सुनील तिर्की बिलासपुर से, दिनेश कुमार कुर्रे धमतरी से, श्रीमती नवी मोनिका शर्मा पांडे दुर्ग से, विश्वजीत सिंह मुंगेली से, अलेक्सीयूस टोप्पो रायपुर से, लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल रायपुर से, मुकेश सिंह रायपुर से बालोद आ रहे हैं।
वर्तमान में कौन कहां हैं ?
वर्तमान में दिलेश्वर साइबर सेल और यातायात प्रभारी हैं. तुलसिंह लोहारा थाना, अरुण नेताम देवरी थाना और नवीन बोरकर बालोद कोतवाली थाने में पदस्थ हैं, जिले के कई थाने उपनिरीक्षकों के जिम्मे हैं ऐसे में जब 11 नए निरीक्षक आयेंगे तो व्यवस्था में और सुधार आएगा.
निचे दिये लिंक से डाउन लोड करें पूरी लिस्ट